Auto Sales: वाहनों की खुदरा बिक्री ने पकड़ी रफ्तार, जानें क्या कहते हैं FADA के आंकड़े
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि लंबित ऑर्डर सूची के साथ ही वाहनों की उपलब्धता बढ़ने तथा नयी पेशकश से मांग मजबूत हुई.
Auto Sales Report: ऑटो डीलरों के निकाय फाडा ने सोमवार को कहा कि यात्री वाहनों, दोपहिया और ट्रैक्टर सहित सभी खंडों में मजबूत मांग के कारण मई में वाहनों की खुदरा बिक्री 10 प्रतिशत बढ़ी. आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने वाहनों की कुल बिक्री बढ़कर 20,19,414 इकाई हो गई, जो मई 2022 में 18,33,421 इकाई थी. मई में यात्री वाहनों की बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 2,98,873 इकाई हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,86,523 इकाई थी.
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि लंबित ऑर्डर सूची के साथ ही वाहनों की उपलब्धता बढ़ने तथा नयी पेशकश से मांग मजबूत हुई. समीक्षाधीन महीने में दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री नौ प्रतिशत बढ़कर 14,93,234 इकाई हो गई, जो मई 2022 में 13,65,924 इकाई थी.
Also Read: Auto Sales: पैसेंजर व्हीकल्स की सेल बढ़ी, जानें क्या कहते हैं SIAM के आंकड़े
वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले महीने सात प्रतिशत बढ़कर 77,135 इकाई रही. दूसरी ओर तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री में 79 प्रतिशत की जोरदार बढ़ोतरी हुई. ट्रैक्टर की बिक्री 10 प्रतिशत बढ़ी.