10 लाख के बजट में आनेवाली ऑटोमैटिक MPV और Sedan, देखें पूरी लिस्ट
Best AMT Cars Under Rs 10 Lacs: इंडियन मार्केट में बजट के हिसाब से मैनुअल गियरबॉक्स पसंदीदा ऑप्शन रहा है, लेकिन कई कार बायर अब ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को प्रायोरिटी देने लगे हैं. इसका एक कारण यह है कि हमारे भीड़भाड़ वाले शहरों में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स चलाना ज्यादा आरामदायक है.
Best MPV and Sedan Under Rs 10 Lacs: इंडियन कार मार्केट काफी तेजी से बड़ा और डेवलप हो रहा है. यहां आपको बजट सेगमेंट से लेकर स्पोर्ट्स सेगमेंट तक के तक के कार्स देखने को मिल जाते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दिन इंडियन कार मार्केट में आपको मैन्युअल गियरबॉक्स से लेकर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शंस देखने को मिल जाते हैं लेकिन, बात जहां तक आती है बजट रेंज कार्स की तो इनमें आपको अधिकतर मैन्युअल ट्रांसमिशन के ही ऑप्शंस देखने को मिलते हैं लेकिन, आज हम आपको मार्केट में अवेलेबल उन सेडान और एमपीवी के बारे में बताने वाले हैं जिनमें आपको ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा और इन सभी की कीमत भी 10 लाख रुपये से कम रखी गयी है. तो चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.
Tata Tigor: अगर आप 10 लाख रुपये से कम कीमत पर अपने लिए एक सेडान की तलाश में हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. इस कार के XMA और XZA+ ट्रिम्स में आपको 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल जाता है. इंटीरियर से देखा जाए इसका इंटीरियर भी काफी प्रीमियम देखने को मिल जाता है. इस कार की कीमत 7.45 लाख रुपये से लेकर 8.50 लाख रुपये के बीच रखी गयी है.
Maruti Suzuki Dzire: इस कार के VXi, ZXi और ZXi+ ट्रिम्स में आपको 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल जाता है. यह एक कॉम्पैक्ट सेडान की कार है और इसका ZXi+ ऑटोमैटिक ट्रिम कई ग्राहकों को थोड़ा महंगा भी लग सकता है. इस सेडान की कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर 9.39 लाख रुपये के बीच रखी गयी है.
Renault Triber: कंपनी ने इस कार की कीमत 8.12 लाख रुपये से लेकर 8.74 लाख रुपये के बीच रखी है. कंपनी ने इसके टॉप RXT और RXZ ट्रिम में 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन देखने को मिल जाता है.
Honda Amaze: हमारे इस लिस्ट में यह इकलौती सेडान है जिसमें आपको CVT का ऑप्शन मिल जाता है. इस कार के मिड S और टॉप स्पेक VX ट्रिम में CVT का ऑप्शन मिल जाता है. होंडा की अमेज परफॉरमेंस के मामले में भी काफी पावरफुल है. कंपनी ने इस कार की कीमत 8.67 लाख रुपये से लेकर 9.71 लाख रुपये के बीच रखी है.
Hyundai Aura: अगर आप इस कार को खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें कंपनी ने इसके मिड स्पेक SX+ ट्रिम को 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया है. अगर आप इस खरीदने की सोच रहे हैं हैं तो इसके लिए आपको 8.75 लाख रुपये तक चुकाने पड़ेंगे.