19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेमीकंडक्टर क्राइसिस से ऑटो कंपनियों के पास सात लाख से ज्यादा ऑर्डर पेंडिंग

Economic Survey: वाहन विनिर्माता कंपनियां सेमीकंडक्टर की कमी के कारण सात लाख वाहनों के बकाया ऑर्डर की डिलिवरी को लेकर परेशान है.

Economic Survey 2022 : वाहन विनिर्माता कंपनियां सेमीकंडक्टर की कमी के कारण सात लाख वाहनों के बकाया ऑर्डर की डिलिवरी को लेकर परेशान है. आर्थिक समीक्षा 2021- 22 में यह बात कही गई है. समीक्षा के अनुसार, आपूर्ति में देरी से वैश्विक स्तर पर उद्योग का औसत लीड समय (वाहन बुक करने से आपूर्ति के बीच का समय) 2021 में 14 सप्ताह पर पहुंच गया. समीक्षा में कहा गया कि भारत ने भी मोटर-वाहन क्षेत्र में इसी तरह की दिक्कतों का अनुभव किया है.

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2021 के दौरान वाहन कंपनियों ने घरेलू बाजार में 2,19,421 यात्री वाहन बेचे. दिसंबर, 2020 की तुलना में यह संख्या 13 प्रतिशत कम है. समीक्षा में कहा गया, यह मांग की नहीं, बल्कि आपूर्ति की समस्या है. विभिन्न कार निर्माताओं की वेबसाइट से मिली जानकारी से पता चलता है कि दिसंबर, 2021 तक कुल सात लाख से अधिक ऑर्डर लंबित थे.

Also Read: Union Budget: इस ऐप पर मिलेगा केंद्रीय बजट का हर अपडेट, इस्तेमाल में बड़ा आसान
Also Read: Budget Session 2022-23: राष्‍ट्रपति ने 5G से लेकर डिजिटल इंडिया पर जताया संतोष, संसद में कही यह बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें