Loading election data...

Autonxt X45H2: देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर, 3 घंटे में फुलचार्ज…8 घंटे तक जुताई

ऑटोनक्स्ट X45H2 स्टीयरिंग टाइप स्मूथ स्मार्ट इलेक्ट्रिकली कंट्रोल्ड पावर स्टीयरिंग है. रेगुलर (सिंगल फेज़) चार्जर से इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में तकरीबन 6 घंटे का समय लगेगा वहीं थ्री-फ़ेज चार्जर से इसकी बैटरी महज 3 घंटे में ही फुल चार्ज हो सकती है.

By Abhishek Anand | August 20, 2024 10:06 AM
an image

मेरा देश बदल रहा है…आगे बढ़ रहा है, इस बात की पुष्टि इससे हो सकती है कि अब इस कृषि प्रधान देश में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर (Electric Tractor) से खेती होगी. ये कारनामा कर दिखाया है AutoNxt नामक एक कंपनी ने. AutoNxt ने अब देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर AutoNxt X45 बाजार में लॉन्च किया है. इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर के लॉन्च के मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद थे.

AutoNxt X45H2: पावर के साथ बेहतरीन रेंज

AutoNxt X45H2 एक बेहतरीन और शक्तिशाली ट्रैक्टर है जिसका डिज़ाइन बेहद आकर्षक है. ऑटोनक्स्ट X45H2 ऑटोनक्स्ट ट्रैक्टर द्वारा लॉन्च किया गया एक प्रभावी ट्रैक्टर है. X45H2 खेत पर प्रभावी काम के लिए सभी उन्नत तकनीक के साथ आता है. इसमें कंपनी ने 32 KW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर दिया है जो अधिकतम 45 HP की पावर जेनरेट करता है. इसमें 35 KWHr की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है जो सिंगल चार्ज में तकरीबन 8 एकड़ के खेत में 8 घंटे तक काम कर सकता है.

क्या Wagon-R को रिप्लेस करेगी Suzuki Hustler? भारत में टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

X45H2 ट्रैक्टर खेत पर उच्च प्रदर्शन प्रदान करने की क्षमता रखता है. ऑटोनक्स्ट X45H2 सुपर पावर के साथ आता है जो ईंधन कुशल है. इसमें गियरबॉक्स हैं, इसके साथ ही, ऑटोनक्स्ट X45H2 की आगे की गति शानदार किलोमीटर प्रति घंटा है.

AutoNxt X45H2: फीचर्स और प्राइस

ऑटोनक्स्ट X45H2 स्टीयरिंग टाइप स्मूथ स्मार्ट इलेक्ट्रिकली कंट्रोल्ड पावर स्टीयरिंग है. रेगुलर (सिंगल फेज़) चार्जर से इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में तकरीबन 6 घंटे का समय लगेगा वहीं थ्री-फ़ेज चार्जर से इसकी बैटरी महज 3 घंटे में ही फुल चार्ज हो सकती है. इसकी लोडिंग कैपेसिटी 10-15 टन है. ऑटोनक्स्ट X45H2 में 1800 किलोग्राम मजबूत उठाने की क्षमता है. इस X45H2 ट्रैक्टर में प्रभावी काम के लिए कई ट्रेड पैटर्न टायर हैं ऑटोनक्स्ट X45H2 ट्रैक्टर की कीमत भारत में ऑटोनक्स्ट X45H2 की कीमत 15.00 लाख है. X45H2 की कीमत भारतीय किसानों के बजट के अनुसार तय की गई है. यही मुख्य कारण है कि ऑटोनक्स्ट X45H2 अपने लॉन्च के साथ ही भारतीय किसानों के बीच लोकप्रिय हो गया.

BH सीरीज नंबर प्लेट क्या है…ये किसे और कैसे मिलता है? जानें इससे जुड़ी हर एक जरूरी बात

Exit mobile version