50 रुपये के लालच में खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट, WhatsApp के जरिये हो रहा स्कैम, जानें कैसे करता है काम

WhatsApp Scam: ऑनलाइन मैसेजिंग प्लैटफॉर्म व्हाट्सऐप पर एक नये स्कैम की शुरुआत हुई है. इस स्कैम के तहत लोगों को नौकरी देने के नाम पर ठगा जा रहा है. चलिए जानते हैं आखिर यह स्कैम काम कैसे करता है.

By Vyshnav Chandran | February 19, 2023 11:24 AM
an image

WhatsApp Job Scam: व्हाट्सऐप का इस्तेमाल हम सभी करते हैं. इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल केवल मैसेजिंग के लिए ही नहीं बल्कि, कॉलिंग के साथ-साथ और भी कई तरह की सुविधाओं का फायदा उठाने के लिए किया जाता है. यह एक काफी पॉपुलर मैसेजिंग प्लैटफॉर्म है और इसकी पॉपुलैरिटी का फायदा कई तरह के स्कैम को पूरा करने के लिए भी किया जा रहा है. अगर आप इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं तो बता दें अब इसपर एक नये स्कैम की शुरुआत हुई है. WhatsApp का इस्तेमाल कर ठग जनता को पैसा कमाने का अवसर दिलाने के नाम पर स्कैम का शिकार बना रहे हैं. चलिए इस स्कैम के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Rs 50 Per Like Scam

व्हाट्सऐप पर एक स्कैम की शुरुआत की गयी है. इस स्कैम के तहत यूजर्स को यूट्यूब वीडियो लाइक कर 50 रुपये तक कमाने का मौका दिया जा रहा है. स्कैम के तहत यूजर्स को मैसेज भेजा जाता है और उसमें कहा जाता है कि- प्रति पोस्ट लाइक करने पर उन्हें 50 रुपये दिए जाएंगे. केवल यही नहीं यूजर्स से यूट्यूब वीडियो लाइक कर एक दिन में 5,000 रुपये तक कमाने का भी लालच दिया जा रहा है. बता दें यह स्कैम केवल WhatsApp पर ही नहीं बल्कि, Facebook और LinkedIn पर भी चल रहा है. रिपोर्ट्स की अगर माने तो सबसे पहले ये स्कैमर्स नकली जॉब के बारे में बताते हैं. यूजर्स को भरोसे में लेने के लिए स्कैमर्स यह भी कहते हैं कि, इसके लिए सिर्फ लिमिटेड सीट्स ही बचे हुए हैं और अगर वे इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो स्लॉट भी बुक करवा सकते हैं.

Also Read: अब ट्रेन में सफर के दौरान भोजन करना होगा आसान, WhatsApp के जरिये कर सकेंगे ऑर्डर
पैसे ट्रांसफर के नाम पर ठगी

जैसे ही यूजर इस मैसेज का रिप्लाई करता है, स्कैमर्स उन्हें कॉल कर बताते हैं कि- यूट्यूब वीडियो लाइक करने पर पैसे दिए जाएंगे. यूजर को विश्वास दिलाने के लिए वो कुछ पैसे शुरू में ही दे भी देते हैं. जान यूजर्स को भरोसा हो जाता है तब, स्कैमर्स उससे कहते हैं कि, पैसे भेजने में कुछ परेशानियां आ रही हैं और पैसे पाने के लिए यूजर्स को अपने स्मार्टफोन पर एक अलग ऐप डाउनलोड करना होगा. इस ऐप के जरिये ठग या फिर साइबर क्रिमिनल यूजर के सभी फाइनेंशियल जानकारी हासिल कर लेते हैं. स्कैमर्स इस ऐप के जरिये सभी पासवर्ड्स और OTP की जानकारी ले लेते हैं.

स्कैम से कैसे बचें

इस स्कैम से बचने का तरीका काफी आसान है. अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो आपको केवल इस तरह के मैसेजों को इग्नोर करना है. जब भी किसी अनजान व्यक्ति या नंबर से कोई लिंक आये उसपर क्लिक न करें और न ही किसी अनजान ऐप को अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड करें. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते समय अपने विवेक और सोच समझ का इस्तेमाल जरूर करें.

Exit mobile version