Loading election data...

Baal Aadhar Card: छोटे बच्चों का आधार कार्ड बनाना अब और भी आसान, ये हैं आसान स्टेप्स

आज हम आपको कुछ ऐसे आसान स्टेप्स के बारे में बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप घर बैठे ही छोटे बच्चों का आधार कार्ड बना सकेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2022 8:14 AM
an image

Baal Aadhar Card: आधार कार्ड के बारे में हम सभी जानते हैं. ये भारत सरकार की तरफ से जारी किया गया एक काफी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है. आधार कार्ड में आपने 12 अंकों का नंबर देखा होगा. दरअसल, ये 12 अंकों का नंबर सभी के लिए अलग-अलग होता है. आज हम बड़ों के आधार कार्ड की नहीं बल्कि, छोटे बच्चों के आधार कार्ड के बारे में बात करने वाले हैं. आजकल छोटे बच्चों का आधार कार्ड बना हुआ होना भी काफी जरुरी हो गया है. कई स्कूल में छोटे बच्चों के एडमिशन के समय आधार कार्ड की जरुरत पड़ती है. आज हम आपको कुछ ऐसे आसान स्टेप्स के बारे में बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप घर बैठे ही बच्चों का आधार कार्ड बना सकेंगे.

इन डॉक्युमेंट्स की होगी जरुरत

जब आप अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाने की सोच रहे हैं तो आपको सबसे पहले बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट या फिर सरकारी अस्पताल के डिस्चार्ज स्लिप की जरुरत होगी. आपको बता दें छोटे बच्चों के आधार कार्ड के लिए माता-पिता किसी एक के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है. आपको अपने 5 साल से छोटे बच्चे के बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए Aadhar Seva Kendra जाने की जरुरत पड़ सकती है.

5 साल से छोटे बच्चों का बायोमेट्रिक नहीं होता डेवलप

आपको बता दें 5 साल से कम उम्र के बच्चों का बायोमेट्रिक ठीक से डेवलप नहीं होता है. बायोमेट्रिक इनफार्मेशन मतलब फिंगरप्रिंट और आईरिस. इसलिए 5 सा से छोटे बच्चों का बायोमेट्रिक इनफार्मेशन निकालना काफी कठिन हो जाता है. लेकिन, अगर आपके बच्चे की उम्र 5 साल से ऊपर है तो आप उसके बायोमेट्रिक इनफार्मेशन को अपडेट करवा सकते हैं.

इन स्टेप्स की मदद से करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

  • Step 1: सबसे पहले अपने इंटरनेट ब्राउजर से एड्रेस बार पर uidai.gov.in लिख कर एंटर दबा दें.

  • Step 2: Baal Aadhaar Card online का विकल्प चुनें.

  • Step 3: इसके बाद Aadhar Card Registration पर जाकर क्लिक कर लें .

  • Step 4: अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा। उसपर अपने बच्चे का नाम, माता-पिता का मोबाइल नंबर और E-Mail एड्रेस भर दें.

  • Step 5: सभी जानकारियों को भर कर डेमोग्राफिक इनफार्मेशन में A भरें .

  • Step 6: अब आपको Fix Appointment का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक कर लें और आधार कार्ड के रजिस्ट्रेशन के लिए तारीख चुन लें.

  • Step 7: इसके बाद आपको एनरोलमेंट सेंटर चुनना होगा. सेंटर का चुनाव करने के बाद आप इस प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकेंगे.

  • Step 8: इसके बाद आपको Aadhaar Card Enrollment Center पर जाने की जरुरत पड़ेगी.

  • Step 9: इसके बाद अपने बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट और अपने आधार कार्ड के साथ फॉर्म जमा कर दें.

  • Step 10: बच्चे के माता या पिता का मोबाइल नंबर और आधार कार्ड को वेरीफाई किया जाएगा.

  • Step 11: वेरिफिकेशन हो जाने के बाद बच्चे का फोटोग्राफ लिया जाएगा.

  • Step 12: अगर बच्चे की उम्र 5 साल से अधिक है तो उसके फिंगरप्रिंट और आईरिस को भी स्कैन किया जाएगा.

  • Step 13: आपको सेंटर की तरफ से एक Acknowledgment स्लिप दी जाएगी. उस स्लिप की मदद से आप आधार के स्टेटस को चेक कर सकेंगे. उस स्लिप को संभल कर रखें.

Exit mobile version