20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DCM Toyota DYNA से चोर बाजार पहुंचे बड़े मियां छोटे मियां! फिर खेल दिया कबड्डी

Bade Miyan Chote Miyan: 1998 वाली 'बड़े मियां छोटे मियां' में इंटरवल के पहले अमिताभ-गोविंदा एक ट्रेन की बोगी को लूटते हुए दिखाए गए हैं.

Bade Miyan Chote Miyan: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ रिलीज होने को तैयार है. इस टाइटल से पिछले 25 साल के बाद दूसरी फिल्म होगी. इससे पहले 6 अक्टूबर 1998 को सदी के महानायक और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और गोविंदा अभिनीत ‘बड़े मियां छोटे मियां’ नाम से फिल्म रिलीज की गई थी. इस फिल्म में अमिताभ-गोविंदा डबल रोल में दिखाई देते हैं. एक रोल में इन दोनों ने पुलिस की भूमिका निभाई है, जबकि दूसरे रोल में अमिताभ-गोविंदा ट्रेन लुटेरा के रोल में दिखाई देते हैं. इस फिल्म का सबसे फेमस डायलॉग ‘खुद को अकबर और हमको अनाकली समझते हो का’ है.

Bade Miyan Chote Miyan
Dcm toyota dyna से चोर बाजार पहुंचे बड़े मियां छोटे मियां! फिर खेल दिया कबड्डी 6

1998 वाली ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में इंटरवल के पहले अमिताभ-गोविंदा एक ट्रेन की बोगी को लूटते हुए दिखाए गए हैं. ट्रेन की बोगी लूटने के बाद उन्होंने जो सामान इकट्ठा किए, उसे बेचने के लिए उन्हें मुंबई के मशहूर चोर बाजार जाना था. इसके लिए उन्हें एक मिनी ट्रक की जरूरत थी. टेंपो स्टैंड पर जाकर उन्होंने चोर बाजार तक पहुंचने के लिए जिस मिनी ट्रक को उड़ाया, वह उस समय टोयोटा का बड़ा ही फेमस मिनी ट्रक था और उसका नाम डीसीएम टोयोटा डायना था. इसी डीसीएम टायोटा डायना मिनी ट्रक में ट्रेन लूट का सामान लोड करके ‘बड़े मियां छोटे मियां’ मुंबई के मशहूर चोर बाजार पहुंचते हैं, जहां उनकी भिडंत कुछ गुंडों से हो जाती है. इस भिड़ंत के दौरान उन्होंने कबड्डी खेलकर गुंडों की जो धुनाई की, उससे उनकी चोर बाजार में धाक जम गई.

डीसीएम टोयोटा डायना मिनी ट्रक का वेरिएंट

Bade Miyan Chote Miyan 1
Dcm toyota dyna से चोर बाजार पहुंचे बड़े मियां छोटे मियां! फिर खेल दिया कबड्डी 7

दरअसल, 1998 वाली ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के जिस डीसीएम टोयोटा डायना मिनी ट्रक की हम बात कर रहे हैं, उसका भारत में उत्पादन 1980 के दशक की शुरुआत में हुई थी. डीसीएम टोयोटा डायना मिनी ट्रक तीन वेरिएंट में आता था, जिसमें पी-बीयू64डी-एमडीटी, पी-बीयू82-वीकेपीडी और पी-डब्ल्यूयू75डी-एमडीटी शामिल है. इनका कर्ब मास क्रमश: 2310 किलोग्राम, 2580 किलोग्राम और 3130 किलोग्राम था.

डीसीएम टोयोटा डायना मिनी ट्रक डाइमेंशन

Bade Miyan Chote Miyan 2
Dcm toyota dyna से चोर बाजार पहुंचे बड़े मियां छोटे मियां! फिर खेल दिया कबड्डी 8

अब अगर डीसीएम टोयोटा डायना मिनी ट्रक के डाइमेंशन में की बात करें, इसके तीनों वेरिएंट की लंबाई क्रमश: 4690 एमएम, 4690 एमएम और 5040 एमएम था. वहीं इन तीनों वेरिएंट की लंबाई क्रमश: 1695 एमएम, 1695 एमएम और 2070 एमएम था. इसके अलावा, इन तीनों वेरिएंट की ऊंचाई क्रमश: 1990 एमएम, 1990 एमएम और 2190 एमएम था. इन तीनों वेरिएंट का व्हील बेस क्रमश: 2500 एमएम, 2500 एमएम और 2690 एमएम था.

डीसीएम टोयोटा डायना मिनी ट्रक का इंजन

Bade Miyan Chote Miyan 6
Dcm toyota dyna से चोर बाजार पहुंचे बड़े मियां छोटे मियां! फिर खेल दिया कबड्डी 9

डीसीएम टोयोटा डायना मिनी ट्रक के तीनों वेरिएंट पी-बीयू64डी-एमडीटी, पी-बीयू82-वीकेपीडी और पी-डब्ल्यूयू75डी-एमडीटी में डायरेक्ट इंजेक्शन डीजल इंजन दिया गया था, जो 3400 आरपीएम पर 100 किलोवाट का अधिकतम पावर जेनरेट करने में सक्षम था. इसके पी-डब्ल्यूयू75डी-एमडीटी वेरिएंट का इंजन 3200 आरपीएम पर 115 किलोवाट का अधिकतम पावर जेनरेट करता था.

Also Read: ये कार नहीं…लग्जरी ताजमहल है साहब! Rolls-Royce ने पेश की दो 2 सीटर Drop Tail

डीसीएम टोयोटा डायना मिनी ट्रक

Bade Miyan Chote Miyan 4
Dcm toyota dyna से चोर बाजार पहुंचे बड़े मियां छोटे मियां! फिर खेल दिया कबड्डी 10

डीसीएम टोयोटा ने डायना मिनी ट्रक को 1980 के दशक की शुरुआत में बाजार में उतारा था. साल 1983 में इस कंपनी ने भारत में इसके उत्पादन की शुरुआत की थी. इसका पहला उत्पादन प्लांट उत्तर प्रदेश के नोएडा में लगाया गया था. उस समय कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 1.75 लाख रुपये से 2 लाख रुपये के बीच रखा था. इस मिनी ट्रक ने करीब दो दशक तक भारत की सड़कों पर राज किया. इस मिनी ट्रक का इस्तेमाल न केवल अमिताभ बच्चन और गोविंदा अभिनीत बड़े मियां छोटे मियां में किया गया, बल्कि इससे पहले 1990 के दशक की शुरुआत में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भी सोमनाथ से अयोध्या तक की राम रथयात्रा के लिए भी इसका इस्तेमाल किया था. इसी मिनी ट्रक पर रामरथ का निर्माण किया गया था.

Also Read: Discount Offers: सस्ती हो गईं MG Motor की ये दो एसयूवी कारें, जानें इनकी कीमत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें