11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hero मोटो कॉर्प को पीछे छोड़ Bajaj ऑटो बनी नंबर वन टूव्हीलर कंपनी

Hero MotoCorp, Bajaj Auto, Indias No 1 Two Wheeler company, bajaj bikes, hero motorcycle, coronavirus, lockdown, covid 19: कोविड 19 लॉकडाउन के दौरान ऑटो सेक्टर में सेल्स के मामले में बड़ा उलटफेर हुआ है. Bajaj Auto ने Hero MotoCorp को पीछे छोड़ भारत की नंबर वन टूव्हीलर कंपनी बनने का श्रेय हासिल किया है.

Hero MotoCorp, Bajaj Auto, Indias No 1 Two Wheeler Company: कोविड 19 लॉकडाउन के दौरान ऑटो सेक्टर में सेल्स के मामले में बड़ा उलटफेर हुआ है. Bajaj Auto ने Hero MotoCorp को पीछे छोड़ भारत की नंबर वन टूव्हीलर कंपनी बनने का श्रेय हासिल किया है.

कोरोना वायरस लॉकडाउन ने हमारी जिंदगियों के साथ-साथ अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों को प्रभावित किया है. इस दौरान ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में ऐसा उलटफेर हुआ है, जो पिछले कई सालों से मौजूद ट्रेंड्स को बदल डाला है.

Also Read: Hyundai की इस कार ने Maruti Suzuki से छीना नंबर-1 का ताज

जहां चार पहिया वाहन बाजार में बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी को पछाड़कर ह्युंडई ने नंबर वन पर कब्जा जमा लिया है, वहीं दोपहिया वाहन श्रेणी में बजाज ऑटो ने हीरो मोटोकॉर्प से नंबर वन की कुर्सी छीन ली है.

जी हां, लॉकडाउन में Bajaj Auto, Hero MotoCorp को पीछे छोड़ भारत की नंबर वन टूव्हीलर कंपनी बन गई है. अप्रैल 2020 में देश के अंदर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की बिक्री शून्य रही थी. लेकिन मई में लॉकडाउन नियमों में ढील मिलने के बाद व्हीकल्स की बिक्री फिर से पटरी पर लौटने लगी. मई में हीरो मोटोकॉर्प ने घरेलू बाजार में 1,06,038 टूव्हीलर बेचे. कंपनी का एक्सपोर्ट 6644 यूनिट का रहा.

Also Read: Hyundai की सबसे सस्ती कार BS6 इंजन के साथ लॉन्च

वहीं, Bajaj Auto ने घरेलू बाजार में पिछले माह 39286 टूव्हीलर्स की बिक्री की. लेकिन इसका एक्सपोर्ट 73512 बाइक्स का रहा. इसकी वजह से बजाज भारत में टूव्हीलर की सबसे बड़ी एक्सपोर्टर बन गई है. हालांकि, पिछले साल के मुकाबले कंपनी का एक्सपोर्ट 54 प्रतिशत कम रहा.

इस तरह डॉमेस्टिक बिक्री व एक्सपोर्ट मिलाकर हीरो मोटोकॉर्प की मई में कुल बिक्री 1,12,682 यूनिट की रही, वहीं बजाज की कुल बिक्री 1,12,798 यूनिट की रही. बजाज ने केवल 116 यूनिट से हीरो मोटोकॉर्प को पीछे छोड़ दिया और नंबर वन टूव्हीलर कंपनी का खिताब अपने नाम कर लिया.

Also Read: BMW ने लांच की E Bike, एक चार्ज में दौड़ेगी 100 Km, जानें कीमत और खूबियां

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें