Bajaj की सस्ती बाइक Platina का नया वेरिएंट लॉन्च, यहां जानें कीमत और सारी खूबियां

Bajaj platina 100 es disc, bajaj platina 100 es price, bajaj platina 100 es weight, bajaj platina 100 es bs6, bajaj platina 100 es disc bs6, bajaj platina 100 es, bajaj bikes, bajaj two wheeler, bajaj auto: बजाज ऑटो ने अपनी सस्ती बाइक Bajaj Platina 100 ES (बजाज प्लैटिना 100 ईएस) का नया वेरिएंट लॉन्च किया है. इलेक्ट्रिक स्टार्ट वाले बजाज प्लैटिना 100 ES के डिस्क वेरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 60,698 रुपये है. इस बाइक के फ्रंट ड्रम ब्रेक मॉडल की तुलना में नयी बाइक 2,221 रुपये महंगी है. बजाज ने अपनी नयी बाइक की बुकिंग और डिलीवरी शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2020 8:52 PM
an image

Bajaj Platina 100 ES new variant launch, Price, Specification: बजाज ऑटो ने अपनी सस्ती बाइक Bajaj Platina 100 ES (बजाज प्लैटिना 100 ईएस) का नया वेरिएंट लॉन्च किया है. इलेक्ट्रिक स्टार्ट वाले बजाज प्लैटिना 100 ES के डिस्क वेरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 60,698 रुपये है. इस बाइक के फ्रंट ड्रम ब्रेक मॉडल की तुलना में नयी बाइक 2,221 रुपये महंगी है. बजाज ने अपनी नयी बाइक की बुकिंग और डिलीवरी शुरू कर दी है.

बजाज प्लैटिना के बेस मॉडल की कीमत

बजाज प्लैटिना के बेस मॉडल 100 का KS (किक स्टार्ट एलॉय) की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 50,464 रुपये रखी गई है. ये बाइक LED DRL, टैंक पैड जैसे फीचर्स से लैस है. इसमें चौड़े रबर फुटपैड्स और लंबी सीट दी गई है.

ब्रेकिंग सिस्टम शानदार

बजाज ऑटो का दावा है कि 240mm फ्रंट डिस्क इस 100cc बाइक के ब्रेकिंग परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाएगा. दूसरे वेरिएंट्स में 130mm यूनिट्स दिये गए हैं. इसके अलावा 110mm रियर ड्रम ब्रेक स्टैंडर्ड है. दोनों ही ब्रेक्स ABS या CBS के साथ लिंक्ड हैं. बाइक का 102cc, DTS-i, सिंगल-सिलिंडर इंजन 7.9hp का पावर और 8.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

माइलेज की बात

कंपनी की मानें, तो इस बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे है. डिस्क ब्रेक वाले वेरिएंट का वजन 119 किलो है, जबकि फ्रंट ड्रम ब्रेक वाले वेरिएंट का वजन 117.5 किलो है. बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. इसके अलावा यह बाइक 90 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है.

Exit mobile version