Bajaj Pulsar 125 Split Seat Launch, Price, Specs : बजाज ऑटो ने सबसे सस्ती पल्सर का नया स्प्लिट सीट वेरिएंट लॉन्च किया है. बजाज पल्सर के स्प्लिट सीट वेरिएंट की कीमत 79,091 रुपये है. इस नयी बाइक में फ्रंट डिस्क ब्रेक स्टैंडर्ड दिया गया है. सिंगल सीट वाली पल्सर 125 के डिस्क ब्रेक वेरिएंट के मुकाबले इसकी कीमत 3,597 रुपये और ड्रम ब्रेक वेरिएंट के मुकाबले 8,096 रुपये ज्यादा है.
स्टैंडर्ड पल्सर 125 के मुकाबले नये स्प्लिट सीट वेरिएंट में कुछ अतिरिक्त फीचर दिये गए हैं. इनमें स्प्लिट सीट्स, स्प्लिट ग्रैब रेल्स और स्पोर्टी बेली पैन शामिल हैं, जो इसे स्टैंडर्ड पल्सर 125 से अलग लुक देते हैं. नयी पल्सर 125 स्प्लिट सीट बाइक तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें ब्लैक रेड, ब्लैक सिल्वर और मैट ब्लैक के साथ नियॉन ग्रीन शामिल हैं.
इस बाइक में कई और कॉस्मेटिक अपडेट किये गए हैं. मसनल, नये बॉडी ग्रॉफिक्स के साथ इसके फ्रंट कॉउल में भी बदलाव किया गया है. इसका फ्यूल टैंक पहले की अपेक्षा थोड़ा बड़ा है. इसके फ्यूल टैंक और रियर काउल पर 3D लोगो दिये गए हैं.
Also Read: Bajaj Chetak Electric स्कूटर लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगा 95 Km
इसमें ट्विन पायलट लैम्प के साथ वुल्फ-आई हेडलैम्प क्लस्टर और इन्फिनिटी ट्विन-स्ट्रिप एलईडी टेललैम्प दिये गए हैं. बाइक में क्लिप-ऑन हैंडलबार है. ब्लैक अलॉय व्हील्स पर बाइक के रंग के आधार पर नियॉन हाइलाइट्स भी दी गई हैं.
नयी पल्सर 125 स्प्लिट सीट के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें, तो इसके फ्रंट में 240mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिया गया है. बाइक में 17 इंच के व्हील्स मिलते हैं. वहीं, फ्रंट में 31mm टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेंशन दिये गए हैं.
नयी पल्सर 125 स्प्लिट सीट में स्टैंडर्ड पल्सर में मिलने वाला 125cc इंजन दिया गया है. यह इंजन BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों के अनुरूप है, जो कि 8500rpm पर 11.6bhp का पावर और 6500rpm पर 10.8Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.
Also Read: Bajaj Auto ने पेश की 250cc की Dominar, कीमत 1.6 लाख रुपये से शुरू
नयी पल्सर 125 स्प्लिट सीट बाइक तीन रंगों में उपलब्ध है. इसमें ब्लैक रेड, ब्लैक सिल्वर और मैट ब्लैक के साथ नियॉन ग्रीन रंग शामिल हैं. पल्सर 125 स्प्लिट सीट वेरिएंट का भारत में Honda SP 125 (होंडा SP 125) और Hero Glamour (हीरो ग्लैमर) जैसी बाइक से मुकाबला होगा.
Posted By – Rajeev Kumar