Bajaj Auto ने पेश की 250cc की Dominar, कीमत 1.6 लाख रुपये से शुरू

Bajaj Dominar 250 Launched in India: दोपहिया वाहन कंपनी बजाज ऑटो ने बुधवार को 250 सीसी इंजन क्षमता वाली डॉमिनार स्पोर्ट्स ट्यूरर पेश की. दिल्ली के शोरूम में इसकी कीमत 1.6 लाख रुपये से शुरू है.

By Rajeev Kumar | March 11, 2020 6:07 PM

Bajaj Dominar 250 Launched in India: दोपहिया वाहन कंपनी बजाज ऑटो ने बुधवार को 250 सीसी इंजन क्षमता वाली डॉमिनार स्पोर्ट्स ट्यूरर पेश की. दिल्ली के शोरूम में इसकी कीमत 1.6 लाख रुपये से शुरू है. बजाज ऑटो ने एक बयान में कहा कि डॉमिनार 250 में 248.8 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन होगा.

बजाज ने इसमें नये ग्राफिक्स के साथ नयी कॉन्ट्रास्ट फिनिशिंग दी है. इसके अलावा, कंपनी ने इसमें आकर्षक और प्रीमियम बॉडी कलर्स- कैन्यन रेड और वाइन ब्लैक दिये हैं, जिसके चलते इसकी सड़क उपस्थिति काफी ज्यादा रहेगी. इसके अलावा, कंपनी ने इसमें स्पोर्ट्स टूअरर के चलते इसके फ्रंट में अप-साइड डाउन फॉर्क्स दिये हैं. साथ ही, पूरे स्पोर्टी लुक के लिए इसमें ट्विन बैरेल एग्जॉस्ट भी देखने को मिलते हैं.

कंपनी के अध्यक्ष (मोटरसाइकिल) सारंग कांडे ने कहा, डॉमिनार 250 पर्यटन की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए एक आदर्श मोटरसाइकिल होगी. कंपनी ने कहा कि डॉमिनार 250 बीएस-6 मानकों के अनुरूप है. यह देशभर के कंपनी डीलरों पर उपलब्ध होगी.

Next Article

Exit mobile version