Bajaj Auto के 2-व्हीलर्स की सेल घटी, जानें पिछले महीने का हाल
बजाज ऑटो के जुलाई महीने की सेल्स रिपोर्ट सामने आ चुकी है. रिपोर्ट्स में पाया गया है कि Bajaj Auto के सेल्स पहले की तुलना में 5 प्रतिशत घट गए हैं.
Bajaj Sales Report July 2022: बजाज ऑटो ने सोमवार को बताया कि जुलाई 2022 में उसके दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री पांच प्रतिशत घटकर 3,15,054 इकाई रह गई. पुणे स्थित वाहन विनिर्माता ने पिछले साल जुलाई में कुल 3,30,569 दोपहिया वाहन बेचे थे.
हालांकि, इस दौरान घरेलू बाजार में दोपहिया वाहनों की बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 1,64,384 इकाई हो गई, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 1,56,232 इकाई थी. कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में निर्यात 14 प्रतिशत घटकर 1,50,670 इकाई रह गया.
जुलाई के मुकाबले जून में बिकी इतनी बाइक्स
अगर हम जुलाई महीने की तुलना में जून सेल्स रिपोर्ट पर नजर डालें तो जून के महीने में कंपनी ने 3,47,004 यूनिट्स सेल की थी. अगर हम जुलाई 2022 और जून 2022 के सेल रिपोर्ट की आपस में तुलना करें तो यह 31,950 यूनिट्स का अंतर दिखा रहा है. बता दें इन रिपोर्ट्स की तुलना करने पर 5 प्रतिशत का अंतर देखा जा सकता है. (इनपुट:भाषा)