Bajaj Upoming Bikes: बजाज जल्द ही भारत में अपनी 3 नये बाइक्स लॉन्च करने वाला है. इनमें से एक बाइक 125cc इंजन और दो बाइक 150cc इंजन के साथ पेश की जाने वाली है. इन तीनों ही बाइक्स को एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक और मिड रेंज स्पोर्ट्स बाइक की केटेगरी में रखा जा सकता है. फिलहाल तो कंपनी ने इन तीनों ही बाइक्स के लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन सामने आयी रिपोर्ट्स की अगर मानें तो इन दोनों ही बाइक्स को भारतीय मार्केट में जनवरी 2023 तक लॉन्च कर दिया जाएगा. अगर आप अपने लिए एक नयी बाइक लेने की सोच रहे हैं तो हम आपको थोड़ा सा इंतजार करने की सलाह देंगे. तो चलिए Bajaj के तरफ से लॉन्च किये जाने वाले इन बाइक्स की लिस्ट पर डालते हैं एक नजर .
Bajaj के तरफ से लॉन्च किये जाने वाले बाइक्स की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर Pulsar N125 है. बजाज की N सीरीज के बारे आप सभी जानते ही होंगे और अगर नहीं जानते तो बता दें कंपनी ने अपनी रेंज में N सीरीज को हाल ही में पेश किया है. इसी नये सीरीज में अब कंपनी N125 को भी जोड़ने की तैयारी कर रही है. कुछ ही समय पहले इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है. आने वाली इस बाइक में कंपनी ने जबरदस्त डिजाइन के साथ कमाल के फीचर्स भी दिए हैं. इस बाइक में दिए जाने वाले फीचर्स की अगर बात करें तो इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला नेविगेशन सिस्टम, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक और सिंगल चैनल ABS जैसे फीचर्स दिए है सकते हैं.
Also Read: Hero, Bajaj, TVS, Suzuki की बल्ले-बल्ले! फेस्टिव सीजन पर बढ़ गई सेल
बजाज की N सीरीज बाइक्स की रेंज में लॉन्च की जाने वाली ये दूसरी बाइक होगी. इस बाइक के डिजाइन की बात करें तो NS150 की तुलना में इसका डिजाइन काफी अग्रेसिव होने की उम्मीद है. इस बाइक को भी टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर स्पॉट किया गया है. बता दें इस बाइक को कंपनी सिंगल और डुअल टोन कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च कर सकती है. वहीं अगर इस बाइक में दिए जाने वाले फीचर्स की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें हाईटेक फीचर्स, LED लाइट्स, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक्स, स्मार्टफोन चार्जिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन जैसे आधुनिक फीचर्स दे सकती है.
बजाज की पल्सर 150 कोई नयी बाइक नहीं है. बल्कि, यह एक अपडेटेड बाइक होने वाली है. इस बाइक को कंपनी ने पहले की तुलना में पूरी तरह से बदलने की कोशिश की है. आने वाली यह नयी बाइक अब पहले की तुलना में ज्यादा खूबसूरत और आकर्षक लगने वाली है. बता दें आने वाली इस नयी बाइक में कंपनी एक बिलकुल ही नये डिजाइन का फ्यूल टैंक, हाईटेक फीचर्स और नये हैंडलबार जैसे फीचर्स दे सकती है. इस बाइक के इंजन को कंपनी ने अपने नये प्लैटफॉर्म पर तैयार किया है जिसकी वजह से इस बाइक का परफॉरमेंस भी अब पहले से बेहतर हो सकता है.