Top Electric Scooters: इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) सेगमेंट में हलचल तेज हो गई है. इसकी वजह कुछ प्रसिद्ध टू-व्हीलर ब्रांड्स द्वारा लॉन्च किये गए बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooters) हैं. ऐसे तो कई बड़े ब्रांड्स और स्टार्टअप्स हैं, जिन्होंने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स लॉन्च किये हैं, लेकिन Bajaj, TVS, Ola और Ather सहित ऐसी कंपनियां हैं, जिनके स्कूटर्स की भारतीय बाजार में धूम है.
अगर आप भी एक अच्छा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (best electric 2-wheeler) तलाश रहे हैं और कंफ्यूज हैं कि आपके लिए नये Bajaj Chetak EV, 2022 TVS iQube, Ola S1 Pro और Ather 450 सीरीज में कौन-सा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेस्ट रहेगा, तो हम आपका काम आसान बना देते हैं. आप इन तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं (Bajaj Chetak vs TVS iQube vs Ola S1 Pro vs Ather 450).
बजाज ऑटो अपने पॉपुलर चेतक स्कूटर को इलेक्ट्रिक अवतार में लेकर आयी है. Bajaj Chetak EV Premium मॉडल की कीमत 1,53,298 रुपये है. बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को इसकी आधिकारिक वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन बुक किया जा सकता है. Bajaj Chetak EV को फिलहाल कुछ शहरों में बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. Bajaj Chetak EV की मोटर 3800W पावर रेटिंग के साथ आती है, जो 4,080W की पीक पावर जनरेट कर सकती है. यह स्कूटर सिगंल चार्ज में 90 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है और इसकी बैटरी फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगाती है. इसकी टॉप स्पीड 70Kmph है.
Also Read: Free Ola Scooter: ओला इलेक्ट्रिक फ्री में क्यों बांट रही स्कूटर? जानें
टीवीएस के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के मूल वेरिएंट की कीमत 98,564 रुपये है. इसके S वेरिएंट की कीमत 1,08,690 रुपये है. स्टैंडर्ड और S वेरिएंट की एक्स-शोरूम (दिल्ली) कीमत क्रमश: 1,66,564 रुपये और 1,76,690 रुपये है. यह स्कूटर 10 कलर ऑप्शन के साथ आता है, जो वेरिएंट्स के हिसाब से बांटे गए हैं. TVS iQube के पावरट्रेन की बात करें, तो इसका बेस और S वेरिएंट सिंगल चार्ज में 100 km की रेंज देगा, जबकि इसके टॉप वेरिएंट, ST की सिंगल चार्ज रेंज 140 km होगी. टॉप स्पीड की बात करें, तो बेस और S वेरिएंट की टॉप स्पीड 78 kmph है, जबकि ST वेरिएंट 82 kmph की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम होगा.
ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,39,999 रुपये है. Ola S1 Pro में 8.5kW की पीक पावर मिलती है. स्कूटर को ऑप्शनल परफॉर्मेंस अपग्रेड एक्सेसरी के माध्यम से 3.97kWh की बैटरी के साथ अपग्रेड किया जा सकता है, जिसकी दावा की गई रेंज 181km है. इसकी टॉप स्पीड 115kmph है. इसमें तीन राइडिंग मोड हैं – नॉर्मल, स्पोर्ट्स और हाइपर. यह 3 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है. Ola Electric को फिजिकल चाबी नहीं मिलती है. पेयर किये गए स्मार्टफोन का इस्तेमाल यह प्रॉक्सिमिटी Key की तरह करता है. अनिवार्य रूप से जब वह फोन पास में होगा, तो इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर अपने आप लॉक या अनलॉक हो जाता है.
भारतीय स्टार्टअप एथर के पोर्टफोलियो में एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर भी है, जिसे कंपनी Ather 450 Plus कहती है. दिल्ली में Ather 450 की एक्स-शोरूम कीमत 1,19,520 रुपये है. कंपनी के दो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स 450X और 450 Plus कई आधुनिक फीचर्स के साथ आते हैं. 450X में 3 राइडिंग मोड्स मिलते हैं, जिसमें ईको, राइड और स्पोर्ट शामिल है. इन तीनों में रेंज में अंतर आता है. ईको मोड में यूजर 85KM, राइड मोड में 70km और स्पोर्ट्स मोड में 60km की रेंज निकाल सकता है. इसमें 2.9kWh क्षमता की बैटरी मिलती है. इसकी 6kW क्षमता की मोटर 26Nm का टॉर्क जेनरेट करती है. कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 10 मिनट के चार्ज पर 15km चल सकता है.