Loading election data...

पेट्रोल का झंझट खत्म…जून तक लॉन्च होगी बजाज की पहली CNG बाइक

Bajaj CNG Bike: भारत अब पेट्रोल-डीजल पर निर्भर रहना नहीं चाहता. इसलिए सरकार इलेक्ट्रिक, फ्लेक्स फ्यूल और सीएनजी जैसे ऑप्शनल ईंधन पर जोर दे रही है. इसी कड़ी में Bajaj की CNG बाइक के जल्द लॉन्च होने की घोषणा निश्चित ही भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए एक गुड न्यूज हे

By Abhishek Anand | March 9, 2024 6:33 AM

Bajaj CNG Bike: बाइक लवर्स के लिए एक खुशखबरी… अब बहुत जल्द भारत में पहली CNG बाइक लॉन्च होने वाली है. बजाज ऑटो इस साल अप्रैल से जून के बीच में अपनी पहली सीएनजी मोटरसाइकिल लॉन्च कर सकती है, बजाज इससे पूर्व 2025 में CNG बाइक लॉन्च करने की योजना बनाई थी मगर अब इसे लेकर एक नया अपडेट आया है.

Also Read: Car Safety Rating के बारे में जानना हो, तो समझना होगा कार क्रैश टेस्ट का पूरा प्रोसेस!

कितने सीसी की होगी बजाज की सीएनजी बाइक?

Bajaj ने इसे लेकर अबतक ये खुलासा नहीं किया है कि ये CNG बाइक कितने सीसी की होगी. मगर सूत्रों के मुताबिक ये बाइक 100cc से 160cc तक हो सकती है. बजाज की सीएनजी बाइक को लेकर मार्केट में काफी चर्चा है, निश्चित ही बजाज की ये बाइक मील का पत्थर साबित हो सकती है.

बजाज की सीएनजी बाइक माइलेज

बाइक सेगमेंट में बजाज एक बहुत बड़ा नाम है. बात अगर माइलेज वाली बाइक्स की करें तो बजाज प्लेटिना और CT100 का कोइ मुकाबला नहीं और उम्मीद जताई जा रही है की बजाज की आने वाली सीएनजी बाइक की रेंज बेहतरीन होने के साथ-साथ इसकी कीमत भी कम होगी.

Also Read: कभी नहीं कटेगा ओवर स्पीड का चालान! बस आपको करना होगा ये काम…

कैसे काम करती है सीएनजी बाइक?

बात करें अगर CNG बाइक कि तो, सीएनजी बाइक में पेट्रोल इंजन की जगह सीएनजी इंजन होता है. सीएनजी इंजन में, पेट्रोल के बजाय, Compressed Natural Gas का उपयोग किया जाता है. यह गैस एक टैंक में जमा होती है, जो बाइक के फ्रेम में लगी होती है.

सीएनजी से कैसे चलती है गाड़ियां

सीएनजी इंजन में, गैस को पहले एक मिक्सर में हवा के साथ मिलाया जाता है. यह मिश्रण तब इंजन के Combustion Chamber में भेजा जाता है, जहां एक स्पार्क प्लग द्वारा इसे फ्लेम किया जाता है Combustion के परिणामस्वरूप ऊर्जा उत्पन्न होती है, जो बाइक को चलाने के लिए उपयोग की जाती है.

भारत अब पेट्रोल-डीजल पर निर्भर रहना नहीं चाहता

भारत अब पेट्रोल-डीजल पर निर्भर रहना नहीं चाहता. इसलिए सरकार इलेक्ट्रिक, फ्लेक्स फ्यूल और सीएनजी जैसे ऑप्शनल ईंधन पर जोर दे रही है. इसी कड़ी में Bajaj की CNG बाइक के जल्द लॉन्च होने की घोषणा निश्चित ही भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए एक गुड न्यूज हे

Also Read: कितने स्मार्ट हैं आप, बताएगी आपकी कार….कार के कलर से हो जाता आपका IQ टेस्ट!

Exit mobile version