17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10,000 डाउनपेमेंट पर Bajaj Freedom 125 CNG खरीदे,जानिए कितना देना होगा EMI

Bajaj Freedom 125 CNG: अगर आप दुनिया की पहली CNG बाइक Bajaj Freedom 125 को लेने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है.हम यहां पर बता रहे हैं कि अगर आप इस बाइक को खरीदने के दौरान 10000 रुपये देकर खरीदना चाहते है तो आपको फिर कितना लोन लेना पड़ेगा और EMI कितनी देनी पड़ेगी

Bajaj Freedom 125 CNG: बाजार में CNG स्कूटरों की बढ़ती लोकप्रियता के बीच बजाज ने भी अपनी Freedom 125 सीएनजी स्कूटर लॉन्च कर दी है यह स्कूटर उन लोगों के लिए एक किफायती विकल्प है जो कम खर्च में दमदार और माइलेज वाली स्कूटर चाहते है.अगर आप भी इसे अपना घर लाना चाहते है तो आप केवल 10000 के डाउन पेमेंट पर घर ला सकते है,आइए जानते है आपको कितना देना होगा EMI हर महीने.

Bajaj Freedom 125 CNG का कीमत

Bajaj Freedom 125 CNG की ऑन-रोड कीमत (दिल्ली में) लगभग  95,000 रुपये से लेकर 1.10 लाख रुपये है.

Bajaj Cng Freedom 125 Left Front Three Quarter2
Bajaj freedom 125 cng

कितना EMI देना होगा हर महीने

आप ₹10,000 की डाउनपेमेंट करते है तो आपको ₹99,167 का लोन लेना होगा.ब्याज दर बैंक और आपके ऋण प्रोफ़ाइल के आधार पर भिन्न हो सकती है.हम यहा पर 9.8% प्रति वर्ष की ब्याज दर के हिसाब लगा रहे है और अगर आप 2 साल की लोन अवधि लेते है तो इस आधार पर आपको मासिक EMI लगभग Rs 5,910 भरना होगा.इसके अलावा आपको रोड टैक्स, इंश्योरेंस और रजिस्ट्रेशन शुल्क जैसे अन्य खर्च भी देना होगा.ये खर्च शहर और आपके लोन की राशि के आधार पर निर्भर करता है.जो की कुल खर्च लगभग Rs14,1840 होगा जिसमे आपका डाउनपेमेंट, EMI, और अन्य शुल्क भी शामिल होगा.

Also Read:Petrol और Electric Scooter में से कौन सा है आपके लिए बेहतर?

Bajaj Freedom 125 CNG खरीदने से पहले, विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थानों से ब्याज दरों और EMI विकल्पों की तुलना करना महत्वपूर्ण है.आप ऑनलाइन EMI कैलकुलेटर का भी उपयोग करके अपनी EMI का अनुमान लगा सकते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें