24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bajaj Pulsar 125 कार्बन फाइबर एडिशन भारत में लॉन्च, यहां पाएं कीमत और फीचर्स की पूरी जानकारी

बजाज ने भारत में अपने Pulsar 125 Carbon Fiber Edition को लॉन्च कर दिया है. यह बाइक अपनी ऑनगोइंग मॉडल से कितनी अलग होने वाली है और भारतीय मार्केट इसकी कीमत क्या होगी इससे जुड़ी सभी जानकारी आज हम आपको देने वाले हैं.

Bajaj Pulsar 125 Carbon Fiber Edition: बजाज की पल्सर भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक्स में से एक है. यह बाइक अपने परफॉरमेंस, डिजाइन और रिलायबिलिटी के लिए युवाओं के बीच काफी पसंद की जाती है. हाल ही में बजाज ने भारत में अपनी Pulsar 125 कार्बन फाइबर एडिशन को लॉन्च कर दिया है. अगर आप इस बाइक को खरीदने का मन बना चुके हैं और इसके बारे में पूरी तरह से जानना चाहते हैं तो इस स्टोरी को पढ़ने के बाद आपको काफी मदद मिलने वाली है. इस स्टोरी में हमने इस बाइक से जुड़ी सभी तरह की जानकारी आपको देने की कोशिश की है. चलिए इस बाइक से जुड़ी बातों को विस्तार से जानते हैं.

Bajaj Pulsar 125 Carbon Fiber Edition Engine

बजाज की इस नयी बाइक के इंजन की अगर बात करें तो कंपनी ने इसमें 124.4cc का इंजन दिया है. यह इंजन अपने सेगमेंट में काफी पावरफुल माना जाता है. इस इंजन के पावर आउटपुट की अगर बात करें तो यह नया इंजन 8,500 rpm पर 11.64bhp की पावर और 6,500 rpm पर 10.80nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस इंजन को कंपनी ने 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है.

Also Read: Bajaj की ये बाइक्स जल्द मचाएंगी सड़कों पर धूम, इस दिन होगी भारत में लॉन्च
Bajaj Pulsar 125 Carbon Fiber Edition Features

Bajaj Pulsar 125 कार्बन फाइबर एडिशन के फीचर्स की अगर बात करें तो इस बाइक में आपको फ्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क्स और 5 स्टेप अडजस्टेबल रियर Nitrox सस्पेंशन दिया गया है. बेहतर सेफ्टी के लिए कंपनी ने इस बाइक के फ्रंट में 240mm का वेन्टीलेटेड डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया है. इस बाइक में आपको डुअल डिस्क ब्रेक का ऑप्शन नहीं दिया गया है. बजाज की इस बाइक का व्हीलबेस 1,320mm का है और इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.

Bajaj Pulsar 125 Carbon Fiber Edition Price

Bajaj की इस नयी बाइक में आपको 2 वेरिएंट्स देखने को मिलेंगे. पहला वेरिएंट सिंगल सीट के साथ आता है जिसकी कीमत 89,254 रुपये एक्स शोरूम दिल्ली रखी गयी है वहीं इसका दूसरा वेरिएंट स्प्लिट सीट के साथ आता है और इसकी कीमत कंपनी ने 91,642 रुपये एक्स शोरूम दिल्ली रखी है. जानकारी के लिए बता दें इस बाइक में आपको रेड और ब्लू कोर्ट का ऑप्शन मिलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें