Loading election data...

Bajaj Pulsar का सबसे सस्ता मॉडल लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Bajaj Pulsar 125 Affordable Variant Launch Price Specs : Bajaj Auto ने अपनी पॉपुलर बाइक Pulsar 125 का सबसे सस्ता वेरिएंट पेश किया है. यह पल्सर 125 स्प्लिट सीट ड्रम वेरिएंट (Bajaj Pulsar 125 Split Seat Drum Variant) है, जिसकी कीमत 73,274 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. यह पहले से उपलब्ध डिस्क ब्रेक संस्करण की तुलना में लगभग 7,000 रुपये सस्ता ऑप्शन है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 80,218 रुपये रखी गई है. यह बाइक ब्लैक रेड और ब्लैक सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2020 6:30 AM
an image

Bajaj Pulsar 125 Affordable Variant Launch Price Specs : Bajaj Auto ने अपनी पॉपुलर बाइक Pulsar 125 का सबसे सस्ता वेरिएंट पेश किया है. यह पल्सर 125 स्प्लिट सीट ड्रम वेरिएंट (Bajaj Pulsar 125 Split Seat Drum Variant) है, जिसकी कीमत 73,274 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. यह पहले से उपलब्ध डिस्क ब्रेक संस्करण की तुलना में लगभग 7,000 रुपये सस्ता ऑप्शन है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 80,218 रुपये रखी गई है. यह बाइक ब्लैक रेड और ब्लैक सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

Pulsar 125 स्प्लिट सीट वेरिएंट के लुक्स और फीचर्स की बात करें, तो इस बाइक में स्पोर्टी स्प्लिट सीट सेटअप के साथ स्प्लिट ग्रैब रेल्स, इंजन काउल, बॉडी ग्राफिक्स, हैलोजन हेडलैम्प, ट्विन DRLs, मस्क्यूलर फ्यूल टैंक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. नयी पल्सर 125 स्प्लिट सीट बाइक तीन कलर ऑप्शंस (ब्लैक रेड, ब्लैक सिल्वर और मैट ब्लैक के साथ नियॉन ग्रीन) में उपलब्ध है.

Bajaj Pulsar 125 इंजन और पावर पर गौर करें, तो इस बाइक में 124.4 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड BS6 इंजन दिया गया है. यह इंजन 11.64 PS की मैक्सिमम पावर और 10.8 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. यह बाइक फ्रंट में कन्वेंशनल टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में गैस शॉक एब्जॉर्बर्स से लैस है.

Also Read: Bajaj Pulsar की खरीद पर धमाकेदार ऑफर, यहां जानें सारे डीटेल्स

Pulsar 125 स्प्लिट सीट वेरिएंट जून में हुआ लॉन्च : Bajaj ने कुछ अतिरिक्त फीचर्स के साथ इसी साल जून में Pulsar 125 का स्प्लिट सीट वेरिएंट लॉन्च किया था. इसमें स्प्लिट सीट्स, स्प्लिट ग्रैब रेल्स और स्पोर्टी बेली पैन शामिल हैं, जो इसे स्टैंडर्ड पल्सर 125 से अलग लुक देता है.

Bajaj Pulsar का नया वेरिएंट काफी सस्ता है और यह मॉडल फेस्टिव सीजन में बिक्री बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है. कंपनी ने हाल ही में अपने चुनिंदा मॉडल्स पर कैश डिस्काउंट भी ऑफर किया है. कंपनी का फोकस बाइक्स की बिक्री बढ़ाने पर है और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए 3,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Also Read: 7226 रुपये देकर घर ले जाएं Bajaj की यह सस्ती बाइक, माइलेज भी है शानदार

Exit mobile version