Bajaj Pulsar 250 All-Black Edition: बजाज ऑटो ने पल्सर 250 मॉडल का ऑल-ब्लैक एडिशन उतारा

बजाज ऑटो ने अपने पल्सर 250 मॉडल के 'ऑल-ब्लैक' संस्करण को डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) के साथ पेश कर दिया है.

By Agency | June 25, 2022 5:55 PM

Bajaj Pulsar 250 All-Black Edition Price: दोपहिया वाहन विनिर्माता बजाज ऑटो ने अपने पल्सर 250 मॉडल के ‘ऑल-ब्लैक’ संस्करण को डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) के साथ पेश कर दिया है.

कंपनी ने एक बयान में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली में पल्सर एन250 (नेकेड स्ट्रीटफाइटर) और पल्सर एफ250 (सेमी फेयर स्ट्रीट रेसर) की शोरूम कीमत करीब 1.50 लाख रुपये है. इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि इस मॉडल का सिंगल-चैनल एबीएस संस्करण पहले से मौजूद रंगों में बिकता रहेगा.

Also Read: Bajaj Pulsar N160 भारत में लॉन्च, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

कंपनी ने यह भी कहा कि वह इस मॉडल के बाजार में आने के छह महीने के अंदर ही 10,000 इकाइयों की आपूर्ति कर चुकी है. यह बीएस-6 मानक लागू होने के बाद 250-सीसी खंड की किसी भी मोटरसाइकिल के लिए एक उपलब्धि है.

बजाज ऑटो के मोटरसाइकिल कारोबार प्रमुख सारंग कनाडे ने कहा, बजाज पल्सर 250 सीसी खंड को देश भर में ग्राहकों से ‘जबरदस्त’ प्रतिक्रिया मिली है. हम उन्हें अपने नये पेश किये गए ऑल-ब्लैक डुअल-चैनल एबीएस संस्करण के साथ आकर्षित करना जारी रखेंगे.

Next Article

Exit mobile version