20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bajaj Pulsar New Price List: पल्सर बाइक के किस मॉडल की कितनी बढ़ गई कीमत, यहां देखें

Bajaj Pulsar Bike New Price List : पल्सर बाइक्स के जिन मॉडल्स के दाम बढ़ाये गए हैं, उनमें Pulsar 125, Pulsar 150 और Pulsar 180 शामिल हैं. साथ ही, Pulsar NS Series की कीमतें भी रिवाइज की गई हैं.

Bajaj Pulsar Price Revised: बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने भारत में अपनी कई मोटरसाइकिलों की कीमतों में बदलाव किया है. जिन बाइक्स की कीमतों में बदलाव हुआ है, उनमें कंपनी की पल्सर रेंज (Pulsar Range) की कई मोटरसाइकिलें भी शामिल हैं. पल्सर बाइक्स के जिन मॉडल्स के दाम बढ़ाये गए हैं, उनमें Pulsar 125, Pulsar 150 और Pulsar 180 शामिल हैं. इसके साथ ही, Pulsar NS Series की कीमतें भी रिवाइज की गई हैं. इस सीरीज में Pulsar NS200, NS160 और NS125 मॉडल आते हैं. इसके साथ ही, Pulsar RS200 बाइक के दाम भी बढ़ाये गए हैं.

Pulsar Neon के किस वेरिएंट की कितनी बढ़ी कीमत?

बजाज पल्सर 125 Neon के ड्रम वेरिएंट की कीमत अब 81,690 रुपये हो गई है. पहले इस वेरिएंट की कीमत 80,589 रुपये थी. वहीं, पल्सर 125 Neon के डिस्क वेरिएंट की कीमत अब 83,674 रुपये हो गई है. पहले इसकी कीमत 82,470 रुपये थी. पल्सर 125 स्पिल्ट सीट ड्रम वेरिएंट की कीमत अब 82,797 रुपये हो गई है. पहले इसकी कीमत 81,696 रुपये थी. वहीं, पल्सर 125 स्पिल्ट सीट डिस्क वेरिएंट की कीमत अब 86,528 रुपये हो गई है. पहले इस वेरिएंट की कीमत 85,427 रुपये थी.

Also Read: Bajaj Pulsar 250 सीरीज की नयी बाइक्स भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
Pulsar 180 की नयी एक्स-शोरूम प्राइस क्या है?

बजाज पल्सर 150 Neon की प्राइस अब 1,02,547 रुपये हो गई है. पहले इसकी कीमत 1,01,050 रुपये थी. वहीं, पल्सर 150 सिंगल डिस्क वेरिएंट की कीमत अब 1,09,402 रुपये हो गई है. पहले इसकी कीमत 108,134 रुपये थी. पल्सर 150 ट्विन डिस्क वेरिएंट की कीमत अब 1,13,171 रुपये हो गई है. प्राइस रिवीजन से पहले इस वेरिएंट कीमत 1,11,776 रुपये थी. पल्सर 180 की प्राइस अब 1,15,821 रुपये हो गई है. इस वेरिएंट की कीमत पहले 1,14,554 रुपये थी.

Pulsar RS200 की नयी कीमत अब कितनी?

Pulsar NS160 ट्विन डिस्क वेरिएंट की कीमत अब 1,19,418 रुपये हो गई है. पहले इसकी कीमत 1,16,435 रुपये थी. वहीं, पल्सर NS200 की कीमत 1,35,642 रुपये हो गई है. पहले इस वेरिएंट की कीमत 1,32,378 रुपये थी. Pulsar NS125 वेरिएंट की कीमत अब 1,01,139 रुपये हो गई है. पहले इसकी कीमत 1,00,717 रुपये हो गई है. Pulsar RS200 बाइक की कीमत अब 1,63,411 रुपये हो गई है. इससे पहले इस बाइक की कीमत 162,528 रुपये थी. आपको बता दें कि पल्सर बाइक्स की ये कीमतें हैदराबाद में एक्स-शोरूम प्राइस हैं.

Also Read: Hero Splendor से लेकर Bajaj Pulsar तक, ये हैं देश के बेस्ट सेलिंग टॉप टू-व्हीलर्स, यहां देखें पूरी लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें