24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bajaj Pulsar N125 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया,देखे क्या नया अपडेट मिलेगा

Bajaj Pulsar N125 बजाज को नई पल्सर एन125 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, आइए जानते है इसमें क्या नया अपडेट मिल सकता है.

Bajaj Pulsar N125 नई बजाज पल्सर N125 को फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. जिसमें पूरा कवर पहना हुआ था.बजाज इस साल अपनी पल्सर रेंज को अपडेट करने में व्यस्त है – जो कि इसकी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. – और यहां तक ​​कि नई पल्सर NS400Z को भी लॉन्च किया है. इसके बाद N125 की बारी है.

स्पोर्टी कम्यूटर के लिए नई बजाज पल्सर N125 में जरुरी डिजाईन एलिमेंट्स को आगे बढ़ाया गया है.यहाँ बजाज पल्सर N125 पर एक नजदीक नजर डालते है और देखते है इसमें क्या नया अपडेट मिल सकता है.

Bajaj Pulsar N125 —नया क्या है

बजाज पल्सर N125 इस लाइनअप में सबसे छोटी पेशकश है और मोटरसाइकिल में एक सीधी राइडिंग पोजीशन के साथ एक स्लीक डिजाईन है मोटरसाइकिल में स्पोर्टी टैंक श्राउड्स के साथ एक मस्कुलर टैंक, एक स्प्लिट सीट डिज़ाइन, एलईडी हेडलाइट्स और एलईडी टेल लैंप मिलेंगे.

हार्डवेयर के मामले में पल्सर N125 में कंपोनेंट्स घटक ही दिए गए है. मोटरसाइकिल में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर में मोनोशॉक, 17-इंच एलॉय व्हील्स, फ्रंट में डिस्क ब्रेक, रियर में ड्रम ब्रेक और संभवतः ट्यूबलेस टायर दिए गए है. मोटरसाइकिल में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया जा सकता है.

Also Read:TVS Jupiter 110 vs Hero Pleasure Plus दोनों में से आपको किसे खरीदना चाहिए,देखे पूरी लिस्ट

बजाज मौजूदा पल्सर 125 में दिए गए 125cc सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल कर सकता है.लेकिन नवीनतम मानदंडों को पूरा करने के लिए इसमें कुछ बदलाव किए जा सकते है. इंजन 11.6bhp और 10.8Nm का टॉर्क देता है. जिसे पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. लॉन्च होने पर पल्सर N125 का सीधा मुकाबला TVS रेडर से हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें