16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bajaj Pulsar N150 लॉन्च होने को तैयार, पाएं कीमत और इंजन स्पेसिफिकेशंस की पूरी जानकारी

Bajaj Pulsar N150 की तुलना अगर Pulsar N160 से की जाए तो यह पावर के मामले से उससे थोड़ा कम होगा. इसका इंजन काफी हद तक P150 की तरह होने की संभावना जताई जा रही है.

Undefined
Bajaj pulsar n150 लॉन्च होने को तैयार, पाएं कीमत और इंजन स्पेसिफिकेशंस की पूरी जानकारी 6

Bajaj Pulsar N150 Launch Details: Bajaj Pulsar इंडियन बाइक मार्केट में एक काफी जाना पहचाना और पसंद किया जाने वाला नाम है. इस बाइक ने भारत में कदम रखते साथ स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में अपना दबदबा बनााना शुरू कर दिया था. इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि जब पिछले साल पल्सर मॉडल की नई जेनरेशन लॉन्च की गई थी, तो इसने काफी हलचल मचा दी थी. Pulsar N160 को ग्राहकों और बाइक लवर्स द्वारा काफी पसंद भी किया जाने लगा है. लगातार सफलता को आगे बढ़ाने के लिए, Bajaj अब अपनी Pulsar N150 के साथ पूरी तरह तैयार है, जिसमें P150 जैसा ही इंजन होने की संभावना जताई गयी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बाइक में जो स्टाइलिंग दी गयी है वह काफी हद तक Pulsar N160 जैसी हो सकती है.

Undefined
Bajaj pulsar n150 लॉन्च होने को तैयार, पाएं कीमत और इंजन स्पेसिफिकेशंस की पूरी जानकारी 7

Pulsar N150 एक्सपेक्टेड इंजन स्पेसिफिकेशंस

Bajaj Pulsar N150 की तुलना अगर Pulsar N160 से की जाए तो यह पावर के मामले से उससे थोड़ा कम होगा. इसका इंजन काफी हद तक P150 की तरह होने की संभावना जताई जा रही है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक़ Pulsar P150 मैक्सिमम 14ps की पावर और 13.2nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है.

Undefined
Bajaj pulsar n150 लॉन्च होने को तैयार, पाएं कीमत और इंजन स्पेसिफिकेशंस की पूरी जानकारी 8

बड़े भाई जैसी हो सकती है स्टाइलिंग

उम्मीद है कि Bajaj Pulsar N150 अपने बड़े भाई N160 से स्टाइलिंग के मामले में कुछ चीजें उधार लेगा, अगर ऐसा होता है तो यह देखने में लगभग उतना ही स्पोर्टी और अग्रेसिव हो सकता है. उदाहरण के लिए, मूर्तिकला प्रोजेक्टर हेड लाइट और ज्यादा स्पष्ट टैंक एक्सटेंशन, N150 को एक एन्हांस्ड विजुअल अपील दे सकते हैं.

Undefined
Bajaj pulsar n150 लॉन्च होने को तैयार, पाएं कीमत और इंजन स्पेसिफिकेशंस की पूरी जानकारी 9

Pulsar N150 Features

फीचर्स की लिस्ट पर नजर डालें तो इस बाइक में सिंगल पीस ग्रैब रेल, फ्यूल टैंक पर USB पोर्ट, सिंगल पीस सीट, अंडरबेली एग्जॉस्ट और N160 से लिया गया एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने की उम्मीद है.

Undefined
Bajaj pulsar n150 लॉन्च होने को तैयार, पाएं कीमत और इंजन स्पेसिफिकेशंस की पूरी जानकारी 10

Pulsar N150 Price

भारतीय बाजार में Bajaj Pulsar P150 की शुरुआती कीमत 1.17 लाख रुपये है। इसके आधार पर, अनुमान लगाया जा सकता है कि Pulsar N150 की कीमत लगभग 1.25 लाख रुपये तक हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें