Pulsar 250 and Pulsar 250F का इंतजार खत्म, कल लॉन्च होंगी नयी पल्सर बाइक्स

Bajaj Pulsar 250 Launch Update: बजाज ऑटो अपनी मशहूर स्पोर्ट बाइक बजाज पल्सर 250 को गुरुवार, 28 अक्तूबर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट्स की मानें, तो इस बाइक को दो अलग-अलग वेरिएंट्स Pulsar 250 और Pulsar 250F के साथ लॉन्च किया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2021 5:25 PM
an image

Bajaj Pulsar 250 Launch Update: बजाज ऑटो अपनी मशहूर स्पोर्ट बाइक बजाज पल्सर 250 को गुरुवार, 28 अक्तूबर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट्स की मानें, तो इस बाइक को दो अलग-अलग वेरिएंट्स Pulsar 250 और Pulsar 250F के साथ लॉन्च किया जाएगा.

Pulsar 250 and Pulsar 250F को भारतीय बाजार में गुरुवार को लॉन्च करने जा रहा है. इन दोनों मॉडल्स को टेस्टिंग के दौरान कई बार भारतीय सड़कों पर देखा गया है. कंपनी द्वारा कुछ समय पहले दोनों बाइक्स का टीजर भी जारी किया गया था.

Also Read: Top 125cc Bikes: दिवाली से पहले इन धांसू बाइक्स ने बनाया देश को दीवाना

नयी बजाज पल्सर 250 में 250cc का इंजन दिया गया है, जो 26PS पावर और 22Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है. नयी Pulsar 250F में बिल्कुल नया डिजाइन दिया जाएगा. यह डिजाइन मौजूदा पल्सर रेंज की बाइक के समान होगा. इसके डिजाइन में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल और स्प्लिट सीट, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क, रियर मोनोशॉक, अलॉय व्हील जैसे फीचर्स शामिल किये गए हैं.

दोनों ही बाइक्स की स्टाइलिंग में काफी अंतर होगा. पल्सर 250 में नेकेड स्ट्रीटफाइटर स्टाइल सेटअप दिया जाएगा, वहीं पल्सर 250F में सेमी-फेयर्ड सेटअप दिया जाएगा. दोनों मॉडल्स में एक ही मेकेनिकल और फीचर सेटअप दिये जाएंगे. नयी Pulsar 250 की कीमत 1.35 लाख रुपये होगी और Pulsar 250F की कीमत 1.45 लाख रुपये के आसपास हो सकती है.

Also Read: TVS Motor ने लॉन्च की 125cc की बाइक Raider, मात्र 6 सेकेंड में पकड़ेगी 100 किमी की रफ्तार

Exit mobile version