16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bajaj Pulsar के सबसे पावरफुल एडिशन की लॉन्चिंग जल्द, जानिए कीमत और खूबियों की डीटेल

Bajaj Pulsar 250 Estimated Price, Specs, Launch: बजाज ऑटो ने अपनी पॉपुलर बाइक पल्सर को अभी तक अधिकतम 220cc के इंजन वेरिएंट में ही उतारा है. कंपनी अब अपने पोर्टफोलियो में 250cc की बाइक जोड़ने जा रही है. रिपोर्ट है कि बजाज अपनी Pulsar NS200 को रिप्लेस करके पल्सर 250 को लॉन्च करेगी. पिछले दिनों इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया.

Bajaj Pulsar 250 Estimated Price, Specs, Launch: बजाज ऑटो ने अपनी पॉपुलर बाइक पल्सर को अभी तक अधिकतम 220cc के इंजन वेरिएंट में ही उतारा है. कंपनी अब अपने पोर्टफोलियो में 250cc की बाइक जोड़ने जा रही है. रिपोर्ट है कि बजाज अपनी Pulsar NS200 को रिप्लेस करके पल्सर 250 को लॉन्च करेगी. पिछले दिनों इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया.

नयी Pulsar 250 में नया सिंगल सिलिंडर, 4 वाॅल्व लिक्विड कूल्ड DOHC 250cc का इंजन मिलेगा, जो 27hp की पावर और 23.5Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. इस बाइक को नेकेड स्ट्रीट मॉडल और हॉफ फेयर्ड स्पोर्ट टूरिंग मॉडल के तौर पर लाया जा रहा है. बाइक की संभावित कीमत 1.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

बजाज पल्सर सीरीज भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में लोकप्रिय है. इस समय पल्सर सीरिज में कई मॉडल्स मौजूद हैं. इनमें हर बजट और जरूरत के अनुसार 125cc से लेकर 220cc तक अलग-अलग इंजन वेरिएंट्स में बजाज पल्सर के वेरिएंट्स बाजार में उपलब्ध हैं. यहां देखें लिस्ट-

Also Read: Bajaj Pulsar का सबसे सस्ता मॉडल लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
Bajaj Pulsar Price List (2021) in India

  • Pulsar 150 – Ex-showroom Price – Rs 96,410
  • Pulsar NS200 – Ex-showroom Price – Rs 1.37 Lakh
  • Pulsar 220 F – Ex-showroom Price – Rs 1.30 Lakh
  • Pulsar 125 Neon – Ex-showroom Price – Rs 73,683
  • Pulsar RS200 – Ex-showroom Price – Rs 1.54 Lakh
  • Pulsar 180 – Ex-showroom Price – Rs 1.12 Lakh
  • Pulsar NS160 – Ex-showroom Price – Rs 1.13 Lakh

Next-Gen Bajaj Pulsar के फीचर्स की बात करें, तो कंपनी ने इस बाइक में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है, जो सबसे पहले non-LS/NS पल्सर में आया था. इस बाइक में LED हेडलाइट और फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर मिलेगा. बजाज ने इस बाइक को अपने NS मॉडल की तरह डिजाइन दिया है, जो इस बाइक को साइज में बड़ा और ज्यादा कंफर्टटेबल बनाता है. कंपनी इस बाइक को इस साल फेस्टिव सीजन के आसपास लॉन्च कर सकती है.

बजाज ऑटो अपनी नेक्स्ट जेनरेशन पल्सर में डोमिनर 250 (Dominar 250) का इंजन दे सकती है. रिपोर्ट्स की मानें, तो नयी Pulsar 250 कंपनी की ही डोमिनर 250 से इंस्पायर्ड हो सकती है. इसके डिजाइन में काफी कुछ डोमिनर जैसा नजर आ सकता है. नयी Pulsar 250 का सीधा मुकाबला सुजुकी जिक्सर 250 और यामाहा FZ25 से होगा. यह बाइक इसी साल फेस्टिव सीजन के आसपास लॉन्च हो सकती है.

Also Read: Bajaj Pulsar का सबसे सस्ता मॉडल लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें