Bajaj Pulsar P150 Vs Yamaha FZ V3 Comparison: वैसे तो भारतीय 150cc बाइक सेगमेंट में बहुत सारी बाइक्स मौजूद हैं. लेकिन, इस स्टोरी में हमने खास तौर पर Bajaj Pulsar P150 और FZ V3 की तुलना की है. ये दोनों ही बाइक्स सबसे ज्यादा पसंदीदा बाइक्स की केटेगरी में आते हैं. अगर आप भी इनमें से किसी भी बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं तो इस स्टोरी को पढ़ने के बाद आपको एक सही बाइक चुनने में काफी आसानी हो जाएगी. तो चलिए इस डिटेल्ड कम्पैरिजन पर डालते हैं एक नजर.
इन दोनों ही बाइक्स के इंजन की अगर तुलना करें तो Bajaj Pulsar P150 में 149.8cc इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 14.5bhp की पावर और 13.5nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. अब बात करें Yamaha FZ V3 की तो इसमें कंपनी ने 149cc इंजन का इस्तेमाल किया है. यह इंजन 12.4bhp की पावर और 13.5nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस बाइक में भी 5 स्पीड गियरबॉक्स मिल जाता है.
बजाज Pulsar P150 के ब्रेक और सस्पेंशन सेटअप पर नजर डालें तो इसमें डुअल डिस्क ब्रेक्स और सिंगल चैनल ABS जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. वहीं सस्पेंशन सेटअप पर नजर डालें तो इस बाइक में फ्रंट में 33mm टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिल जाएगा. अब बात करें Yamaha FZ की तो इस बाइक में आपको डुअल डिस्क ब्रेक विद सिंगल चैनल ABS मिल जाता है. वहीं सस्पेंशन सेटअप की अगर बात करें तो इसके फ्रंट में कन्वेंशन टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर प्री लोड एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिल जाता है.
बजाज Pulsar P150 के ब्रेक और सस्पेंशन सेटअप पर नजर डालें तो इसमें डुअल डिस्क ब्रेक्स और सिंगल चैनल ABS जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. वहीं सस्पेंशन सेटअप पर नजर डालें तो इस बाइक में फ्रंट में 33mm टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिल जाएगा. अब बात करें Yamaha FZ की तो इस बाइक में आपको डुअल डिस्क ब्रेक विद सिंगल चैनल ABS मिल जाता है. वहीं सस्पेंशन सेटअप की अगर बात करें तो इसके फ्रंट में कन्वेंशन टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर प्री लोड एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिल जाता है.
Bajaj Pulsar P150 के कीमत की अगर बात करें तो इस बाइक की शुरूआती कीमत 1,16,755 रुपये हैं जबकि, इसके टॉप मॉडल की कीमत 1,19,757 रुपये एक्स शोरूम दिल्ली रखी गयी है. अब बात करें Yamaha FZ V3 की तो इस बाइक के लिए आपको 1,14,000 रुपये एक्स शोरूम दिल्ली चुकाने पड़ेंगे.