19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bajaj Pulsar P150 Vs Yamaha FZ V3: कीमत, इंजन और फीचर्स में कौन है बेस्ट? खुद देख लें

इस स्टोरी में हमने हाल ही में लॉन्च की गयी Bajaj Pulsar P150 और Yamaha FZ V3 की तुलना करने वाले हैं. अगर आप इन दोनों में से कोई भी बाइक खरीदना चाहते हैं तो इस स्टोरी को पढ़ने के बाद आपको अपने लिए एक सही बाइक चुनने में काफी मदद मिलने वाली है.

Bajaj Pulsar P150 Vs Yamaha FZ V3 Comparison: वैसे तो भारतीय 150cc बाइक सेगमेंट में बहुत सारी बाइक्स मौजूद हैं. लेकिन, इस स्टोरी में हमने खास तौर पर Bajaj Pulsar P150 और FZ V3 की तुलना की है. ये दोनों ही बाइक्स सबसे ज्यादा पसंदीदा बाइक्स की केटेगरी में आते हैं. अगर आप भी इनमें से किसी भी बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं तो इस स्टोरी को पढ़ने के बाद आपको एक सही बाइक चुनने में काफी आसानी हो जाएगी. तो चलिए इस डिटेल्ड कम्पैरिजन पर डालते हैं एक नजर.

Bajaj Pulsar P150 Vs Yamaha FZ V3 Engine

इन दोनों ही बाइक्स के इंजन की अगर तुलना करें तो Bajaj Pulsar P150 में 149.8cc इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 14.5bhp की पावर और 13.5nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. अब बात करें Yamaha FZ V3 की तो इसमें कंपनी ने 149cc इंजन का इस्तेमाल किया है. यह इंजन 12.4bhp की पावर और 13.5nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस बाइक में भी 5 स्पीड गियरबॉक्स मिल जाता है.

Bajaj Pulsar P150 Vs Yamaha FZ V3 Features

बजाज Pulsar P150 के ब्रेक और सस्पेंशन सेटअप पर नजर डालें तो इसमें डुअल डिस्क ब्रेक्स और सिंगल चैनल ABS जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. वहीं सस्पेंशन सेटअप पर नजर डालें तो इस बाइक में फ्रंट में 33mm टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिल जाएगा. अब बात करें Yamaha FZ की तो इस बाइक में आपको डुअल डिस्क ब्रेक विद सिंगल चैनल ABS मिल जाता है. वहीं सस्पेंशन सेटअप की अगर बात करें तो इसके फ्रंट में कन्वेंशन टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर प्री लोड एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिल जाता है.

Bajaj Pulsar P150 Vs Yamaha FZ V3 Brake and Suspension

बजाज Pulsar P150 के ब्रेक और सस्पेंशन सेटअप पर नजर डालें तो इसमें डुअल डिस्क ब्रेक्स और सिंगल चैनल ABS जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. वहीं सस्पेंशन सेटअप पर नजर डालें तो इस बाइक में फ्रंट में 33mm टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिल जाएगा. अब बात करें Yamaha FZ की तो इस बाइक में आपको डुअल डिस्क ब्रेक विद सिंगल चैनल ABS मिल जाता है. वहीं सस्पेंशन सेटअप की अगर बात करें तो इसके फ्रंट में कन्वेंशन टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर प्री लोड एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिल जाता है.

Bajaj Pulsar P150 Vs Yamaha FZ V3 Price

Bajaj Pulsar P150 के कीमत की अगर बात करें तो इस बाइक की शुरूआती कीमत 1,16,755 रुपये हैं जबकि, इसके टॉप मॉडल की कीमत 1,19,757 रुपये एक्स शोरूम दिल्ली रखी गयी है. अब बात करें Yamaha FZ V3 की तो इस बाइक के लिए आपको 1,14,000 रुपये एक्स शोरूम दिल्ली चुकाने पड़ेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें