Loading election data...

PHOTO: बजाज ने अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस को किया रिवाइज, जानें कितना बढ़ा दाम

चेतक प्रीमियम मॉडल है, जिसमें रंगीन एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बॉडी-कलर रियर व्यू मिरर, एक डुअल-टोन सीट, व्हील रिम्स पर डीकल ब्रांडिंग और पिलियन फुटरेस्ट और ग्रैब हैंडल जैसी सुविधाएं शामिल हैं, जो ब्लैक ट्रिम में तैयार की गई हैं.

By KumarVishwat Sen | August 18, 2023 3:02 PM

नई दिल्ली : बजाज ऑटो ने अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस को रिवाइज किया है. दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने घोषणा की है कि उसका चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर अब 1.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम बेंगलुरु) से शुरू होगा. यह महत्वपूर्ण है कि यह कीमत थोड़े समय के लिए वैध है. चेतक एकमात्र इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन है, जिसे बजाज वर्तमान में भारतीय बाजार में बेच रहा है. चेतक का मुख्य मुकाबला टीवीएस आईक्यूब, एथर 450 एक्स, और ओला एस1 प्रो से है.

Photo: बजाज ने अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस को किया रिवाइज, जानें कितना बढ़ा दाम 7
बैटरी और चार्जर
Photo: बजाज ने अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस को किया रिवाइज, जानें कितना बढ़ा दाम 8

बजाज चेतक लिथियम-आयन बैटरी पैक से ऑपरेटेड है. ऑटोमेकर ईको मोड में 90 किमी और स्पोर्ट्स मोड में 80 किमी की राइडिंग रेंज का दावा करता है. स्कूटर में 230V पोर्टेबल चार्जर का इस्तेमाल किया गया है, जिसका उपयोग 5A घरेलू सॉकेट के साथ किया जा सकता है.

मोटर और गियरबॉक्स
Photo: बजाज ने अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस को किया रिवाइज, जानें कितना बढ़ा दाम 9

इलेक्ट्रिक मोटर एक 3-फेज परमानेंट मैग्नेटिक सिंक्रोनस मोटर है, जो 1,950 आरपीएम पर 20 एनएम का अधिकतम टॉर्क आउटपुट जेनरेट कर सकती है. ऑन ड्यूटी ट्रांसमिशन एक सिंगल-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश गियरबॉक्स है, जो बैक व्हील को रोटेट करता है.

डिजाइन
Photo: बजाज ने अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस को किया रिवाइज, जानें कितना बढ़ा दाम 10

बजाज ने चेतक की बॉडी स्टील से बनाई है. यह सभी एलईडी लाइटिंग के साथ आता है और सामने डेटाइम रनिंग लैंप घोड़े की नाल की साइज का है. दो राइडिंग मोड के अलावा एक रिवर्स मोड भी है. चेतक हिल होल्ड असिस्ट और रोल-ओवर डिटेक्शन के साथ भी आता है. इसमें एक यूएसबी चार्जर और स्मार्ट कुंजी के साथ बिना चाबी वाला ऑपरेशन भी है.

फीचर्स
Photo: बजाज ने अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस को किया रिवाइज, जानें कितना बढ़ा दाम 11

ओवर-द-एयर अपडेट और माई चेतक एप्लिकेशन के साथ 4जी कनेक्टिविटी भी है, जो एंड्रॉइड के साथ-साथ आईओएस पर भी उपलब्ध है. स्विच गियर बैकलिट और सॉफ्ट टच है. अंडरसीट स्टोरेज का माप 18 लीटर है जबकि ग्लोवबॉक्स स्टोरेज 4 लीटर के लिए रेट किया गया है.

कलर
Photo: बजाज ने अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस को किया रिवाइज, जानें कितना बढ़ा दाम 12

चेतक प्रीमियम मॉडल है, जिसमें रंगीन एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बॉडी-कलर रियर व्यू मिरर, एक डुअल-टोन सीट, व्हील रिम्स पर डीकल ब्रांडिंग और पिलियन फुटरेस्ट और ग्रैब हैंडल जैसी सुविधाएं शामिल हैं, जो ब्लैक ट्रिम में तैयार की गई हैं.

Next Article

Exit mobile version