BGMI BAN : गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से गायब हो गया बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम?

रिपोर्ट्स के अनुसार, एक सरकारी आदेश के बाद इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से हटा दिया गया है. गूगल ने अब इस बात की पुष्टि की है कि उसे लोकप्रिय ऑनलाइन गेम को हटाने का निर्देश देने वाला एक सरकारी आदेश मिला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2022 4:03 PM
an image

BGMI BAN: बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया ऑनलाइन गेम Google Play Store और Apple App Store से अचानक गायब हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक सरकारी आदेश के बाद इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से हटा दिया गया है. गूगल ने अब इस बात की पुष्टि की है कि उसे लोकप्रिय ऑनलाइन गेम को हटाने का निर्देश देने वाला एक सरकारी आदेश मिला है.

सरकारी आदेश के चलते हटाया

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से हटने के बाद #BGMI और #BGMIban ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस वीडियो गेम पर आरोप लगे हैं कि यह हिंसक घटनाओं से जुड़ा हुआ है. इसके साथ ही, डेटा प्राइवेसी और ऑनलाइन सिक्योरिटी के बारे में कई चिंताएं भी जाहिर की गई हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को एक सरकारी आदेश के चलते हटाया गया है.

Also Read: Google Maps Update: अब गूगल मैप्स पर दिखेगी भारत में सड़कों की वास्तविक तस्वीरें
कंपनी ने कही यह बात

आपको बता दें कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) को पिछले साल को क्राफ्टन (Krafton) द्वारा तब लॉन्च किया गया था, जब इसी कंपनी के एक पॉपुलर गेम Player Unknown Battle Grounds (PUBG) समेत कई चीनी ऐप्स पर भारत सरकार ने सिक्योरिटी रिस्क के चलते प्रतिबंध लगा दिया था. क्राफ्टन के सीईओ ने कहा था, भारत क्राफ्टन के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है. हम देश में अवसरों के बारे में बेहद पॉजिटिव हैं, और एक दमदार गेमिंग इकोसिस्टम उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है.

Also Read: Google की खास पहल, छोटे शहरों के StartUps की करेगा मदद

Exit mobile version