Honda Activa से भी सस्ता यह स्कूटर देता है 132 किलोमीटर की रेंज, फीचर्स जानकर खुश हो जाएंगे आप
इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इसी बीच भारत में नया BattRE Storie इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हुआ है. इसकी कीमत Honda Activa से भी कम है और यह सिंगल चार्ज में 132 किलोमीटर तक की रेंज भी देता है.
BattRE Storie e-scooter: इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड प्रतिदिन बढ़ रही है. बहुत सारे ब्रांड्स अपने स्कूटर्स आये दिन मार्केट में लॉन्च कर रहे हैं. इस सेगमेंट में कम्पटीशन काफी जोरदार चल रहा है. इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की लिस्ट में अब एक और नया नाम जुड़ चुका है. इस नए स्कूटर का नाम BattRE Storie रखा गया है. इस स्कूटर में आपको सिंगल चार्ज में 132 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाती है और साथ ही इसकी कीमत भी Honda Activa से कम रखी गयी है. इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को डिजाइन के मामले में काफी अट्रैक्टिव बनाया गया है. तो चलिए इस स्कूटर के बारे में सारे डिटेल्स विस्तार से जानते हैं.
BattRE Storie e-scooter फीचर्स
इस स्कूटर में कंपनी 3.1kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. इसे आप एक बार फुल चार्ज करके 132 किलोमीटर तक चला सकते हैं. कंपनी ने इसमें Lucas TVS इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है. BattRE Storie इलेक्ट्रिक स्कूटर के अन्य खूबी की बात करें तो यह स्कूटर थर्मल रनवे सेफ्टी टेस्ट से होकर गुजरा है. यह टेस्ट सुनिश्चित करता है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में गर्मी या धूप की वजह से आग न लगे. इस स्कूटर में मेटल पैनल का इस्तेमाल हुआ है जो ग्रामीण क्षेत्रों में बेफिक्र होकर दौड़ने के लिए बनाया गया है. इस स्कूटर में कंपनी ने कनेक्टिव ड्राईव फीचर भी दिया है. इसकी मदद से आप अपने नजदीकी चार्जिंग पॉइंट का पता आसानी से लगा सकेंगे.
Also Read: सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर मिलेगी 85km की रेंज
BattRE Storie e-scooter कीमत
इस स्कूटर को कंपनी ने 89,600 रुपये में लॉन्च किया है.आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की खरीद पर सरकार आपको कुछ सब्सिडी भी देती है. आप जब इस स्कूटर को खरीदने जाएंगे तब आपको यह सारे डिस्काउंट शोरूम की तरफ से मिल जाएंगे. सब्सिडी और डिस्काउंट के बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 80,000 रुपये से भी कम हो जाएगी. इस समय देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर Honda Activa भी मार्केट में इसी कीमत पर अवेलेबल है लेकिन, सभी तरह के टैक्स और बाकि चीजों को जोड़ने के बाद इसकी कीमत बढ़ जाती है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.