13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुकेश अंबानी की कंपनी को मिले डिजिटल और टीवी अधिकार, पांच साल तक फैंस यहां देख सकेंगे भारत के मैच

वायकॉम 18 ने स्टार इंडिया और सोनी को पीछे छोड़ते हुए भारतीय टीम के घर पर खेले जाने वाले अगले 5 सालों के मुकाबलों के टीवी और डिजिटल अधिकार हासिल कर लिया है.

BCCI Media Rights : बीसीसीआई ने अगले पांच साल के लिए मीडिया अधिकारों की नीलामी कर दी है. मुकेश अंबानी की कंपनी वायकॉम 18 नेटवर्क ने इन अधिकारों को हासिल किया है. वायकॉम 18 ने गुरुवार को त्रिकोणीय मुकाबले में स्टार इंडिया और सोनी को पीछे छोड़ कर लगभग 6000 करोड़ रुपये की संचयी बोली से अगले पांच वर्षों के लिए राष्ट्रीय टीम की घरेलू श्रृंखलाओं के टीवी और डिजिटल अधिकार हासिल करके भारतीय क्रिकेट प्रसारण क्षेत्र में एक तरह से एकाधिकार स्थापित कर लिया. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए टीवी और डिजिटल दोनों के लिए अलग-अलग ई-बोलियां आमंत्रित की थी. वायकॉम 18 ने डिजिटल के लिए 3101 करोड़ रुपये (लगभग) और लीनियर (टीवी) के लिए 2862 करोड़ रुपये का भुगतान किया. जैसा कि चलन है डिजिटल से अधिक कमाई हुई.

प्रसारण उद्योग से जुड़े एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, वायकॉम ने 26000 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि में आईपीएल के डिजिटल अधिकार खरीदे थे और अब आईपीएल के टीवी अधिकार और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अधिकारों को छोड़कर उसके पास अधिकतर शीर्ष प्रतियोगिताओं के अधिकार हैं.

Also Read: Jio Cinema: मुकेश अंबानी बोले- जियो सिनेमा अब देश का सबसे बड़ा डिजिटल मनोरंजन मंच

वायकॉम के अधिकार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 सितंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला से प्रभावी होंगे और यह 31 मार्च 2028 तक चलेंगे. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, वायकॉम 18 को अगले पांच वर्षों के लिए बीसीसीआई के टीवी और डिजिटल अधिकार खरीदने के लिए बधाई. भारतीय क्रिकेट का दोनों मंच पर विकास जारी रहेगा क्योंकि आईपीएल और डब्ल्यूपीएल के अधिकारों के बाद हमने बीसीसीआई मीडिया अधिकार के लिए भी साझेदारी की है.

भारत अगले पांच वर्षों में तीनों प्रारूपों में 88 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा. इनमें 25 टेस्ट, 27 वनडे और 36 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल है. नये करार के अनुसार प्रत्येक मैच के लिए बीसीसीआई को लगभग 67.76 करोड़ रुपये मिलेंगे. यह पिछले चक्र के 60 करोड़ रुपये प्रति मैच से लगभग 7.76 करोड़ अधिक है. बीसीसीआई को हालांकि पिछले चक्र की तुलना में 175 करोड़ रुपये कम मिलेंगे. पिछले चक्र में 102 मैच खेले गए थे और बीसीसीआई को कुल 6138 करोड़ रुपये मिले थे.

Also Read: IPL On Jio Cinema: टीवी पर पहले IPL मैच को मिले 40 फीसदी कम एडवरटाइजर्स, डिजिटल ने लगायी बड़ी सेंध

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में क्रिकेट की एक बड़ी फैन फॉलोइंग है. ऐसे में सभी कंपनियों में टीम इंडिया के मैचों के मीडिया राइट्स खरीदने को लेकर होड़ लगी रहती है. अगले पांच सालों के लिए भारत में होने वाले सभी क्रिकेट मैचों के ब्रॉडकास्टिंग और डिजिटल राइट्स अब रिलायंस इंडस्ट्रीज के वायाकॉम18 को दिये गए हैं. इस पर जय शाह ने कंपनी को दी बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें