Best 5G Smartphones Under 25000: भारत में हर ब्रैंड और रेंज के स्मार्टफोन्स मौजूद हैं. आप अपनी जरुरत और बजट के हिसाब से कोई सा भी स्मार्टफोन चुन सकते हैं. इस स्टोरी में हम आपको इंडियन मार्केट में मौजूद उन स्मार्टफोन्स के बारे में बताने वाले हैं जिनकी कीमत 25000 रुपये से कम है और ये बेस्ट वैल्यू फॉर मनी की केटेगरी में भी आते हैं. तो चलिए डालते हैं इस लिस्ट पर एक नजर.
Moto G82 5G: मोटोरोला के स्मार्टफोन्स अपने बिल्ड क्वालिटी, स्टॉक एंड्रॉइड एक्सपीरियंस और कैमरे की वजह से पसंद किये जाते हैं. मोटो के इस स्मार्टफोन में आपको 6.60 इंच की डिस्प्ले, Snapdragon 695 चिपसेट, 6GB रैम 128 इंटरनल स्टोरेज, ट्रिपल कैमरा सेटअप जिसमे प्राइमरी कैमरा 50MP, अल्ट्रावाइड कैमरा 8MP और मैक्रो लेसन 2MP का है. इसके फ्रंट में 16MP एक कैमरा दिया गया है. Moto G82 5G में 5,000mAh की बैटरी भी दी गयी है. इस स्मार्टफोन की कीमत 21,499 रुपये है.
Samsung Galaxy M53 5G: सैमसंग के स्मार्टफोन्स रेगुलर अपडेट्स, कैमरा परफॉरमेंस के लिए मुख्य तौर पर पसंद किये जाते हैं. Samsung के इस स्मार्टफोन के स्पेक्स पर नजर डालें तो इसमें आपको एक बड़ी 6.70 इंच की डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 900 चिपसेट, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज जैसे स्पेक्स मिल जाते हैं. इसके कैमरा सेटअप पर नजर डालें तो इसमें आपको क्वाड कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है. इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है और वहीँ इसके फ्रंट में 32MP का सेंसर दिया गया है. Galaxy M53 5G में कंपनी ने 5,000mAh की बैटरी भी दी है. इस स्मार्टफोन की कीमत 24,999 रुपये है.
Realme 9 5G SE: Realme के स्मार्टफोन्स मुख्य तौर पर कम कीमत पर बेहतर स्पेसिफिकेशन्स प्रोवाइड करने के लिए जाने जाते हैं. Realme के इस स्मार्टफोन पर मिलने वाले स्पेक्स पर नजर डालें तो इसमें 6.60 इंच की डिस्प्ले, Snapdragon 778G चिपसेट, 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज, ट्रिपल कैमरा सेटअप जिसमे प्राइमरी कैमरा 48MP का है और इसका फ्रंट कैमरा 16MP का है. बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गयी है. इस स्मार्टफोन की कीमत 20,049 रुपये रखी गयी है.
Redmi Note 11 Pro+ 5G: Redmi के स्मार्टफोन्स कम कीमत पर बेहतरीन फीचर्स देने के लिए जाने जाते हैं. इनके स्मार्टफोन्स परफॉरमेंस के लिए भी काफी पसंद किये जाते हैं. Redmi Note 11 Pro+ 5G के स्पेक्स पर नजर डालें तो इसमें आपको 6.67 इंच की डिस्प्ले, Snapdragon 695 चिपसेट, 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज, ट्रिपल कैमरा सेटअप जिसमे से प्राइमरी कैमरा 108MP का और फ्रंट कैमरा 16MP का है. लॉन्ग लाइफ के लिए इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गयी है. इस स्मार्टफोन को आप 20,475 रुपये में खरीद सकते हैं.
Xiaomi 11i HyperCharge 5G: Xiaomi के इस स्मार्टफोन के स्पेक्स पर नजर डालें तो इसमें आपको 6.67 इंच की डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 920 चिपसेट, 8GB रैम और 128GB इंटरल स्टोरेज, इस स्मार्टफोन में आपको प्राइमरी कैमरा 108MP का मिलता है. इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी गयी है. अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 22,980 रुपये चुकाने पड़ेंगे.