ये हैं साल 2022 में लॉन्च हुए बेस्ट 5G स्मार्टफोन्स, कीमत 15000 रुपये से भी कम
साल 2022 अब खत्म होने को है. इस स्टोरी में आज हम उन सभी 5G स्मार्टफोन्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि बेस्ट की केटेगरी में आते हैं और इन सभी स्मार्टफोन्स की कीमत भी 15,000 रुपये से कम है.
Best Budget 5G Smartphones Launched in 2022: साल 2022 अब खत्म होने को है और जल्द ही 2023 आने वाला है. यह साल भारतीय स्मार्टफोन मार्केट के लिए काफी जबरदस्त रहा क्योंकि इस साल भारत में भारी मात्रा में स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए. आज इस स्टोरी में हम केवल उन सभी स्मार्टफोन्स की बात करने वाले हैं जो कि 5G की केटेगरी में आते हैं और इनकी कीमत भी 15,000 रुपये से कम है. तो चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर
Poco M4 5G: हमारे इस लिस्ट पर पहले नंबर पर है Poco की M4 स्मार्टफोन. इस स्मार्टफोन की कीमत 12,499 रुपये है. बात करें इस स्मार्टफोन के कुछ स्पेक्स की तो इसमें आपको 6.58 इंच का एक IPS LCD डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 810 चिपसेट, 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज, डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी मिल जाती है.
Samsung Galaxy M13 5G: सैमसंग गैलेक्सी M13 इस प्राइस रेंज में एक काफी जबरदस्त स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन की कीमत करीबन 13,999 रुपये है. अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो बता दें इसमें आपको 6.5 इंच की एक बड़ी IPS LCD डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 8100 चिपसेट, 4GB रैम 64GB इंटरनल स्टोरेज, डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी मिल जाती है.
iQOO Z6 Lite: iQOO Z6 इस साल काफी चर्चे में रही. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रुपये रखी है. वहीं, इसके कुछ फीचर्स और स्पेक्स की अगर बात करें तो इसमें आपको 6.58 इंच की एक बड़ी IPS LCD डिस्प्ले, Snapdragon 4 Gen 1 चिपसेट, 4GB रैम 64GB इंटरनल स्टोरेज, डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की एक बड़ी डिस्प्ले मिल जाती है.
Realme 9i 5G: इस स्मार्टफोन की कीमत 14,500 रुपये है. इस स्मार्टफोन में आपको 6.6 इंच की एक बड़ी IPS LCD डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 810 चिपसेट, 4GB रैम 64GB इंटरनल स्टोरेज, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी दी गयी है.
Vivo T1 5G: हमारे इस लिस्ट में Vivo T1 5G सबसे महंगा स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन की कीमत 15,990 रुपये है. इस स्मार्टफोन के कुछ स्पेक्स की बात करें तो इसमें 6.58 इंच IPS LCD डिस्प्ले, Snapdragon 695 चिपसेट, MediaTek Dimensity 810 चिपसेट, 4GB रैम 128GB स्टोरेज ऑप्शन और 5,000mAh की बैटरी दी गयी है.