Best Budget Electric Scooters: बीते कुछ समय से भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है. लोग पेट्रोल पर चलने वाले स्कूटर्स को छोड़ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की तरफ मुड़ रहे हैं. आखिर ऐसा होना संभव भी है. एक तो इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में खर्च भी कम आता है और इनकी बदौलत पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचता है. इस स्टोरी में हम आपको भारतीय मार्केट में मौजूद उन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में बताएंगे जिनमें आपको फीचर्स, रेंज और टॉप स्पीड का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलने वाला है. तो चलिए इन स्कूटर्स पर एक नजर डालते हैं.
Ampere की तरफ से पेश किये गये इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की अगर बात करें तो इसमें आपको एक ही वेरिएंट का ऑप्शन देखने को मिलता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 12kW ब्रशलेस DC मोटर 60V/30Ah लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. इस बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने में 5-6 घंटे तक का समय लग जाता है. वहीं, अगर बात करें इसके मोटर की तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मोटर 1.6 bhp की पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है और 55 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड पकड़ सकता है. इसके फ्रंट और रियर दोनों ही व्हील्स में आपको ड्रम ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं. अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 67,478 रुपये एक्स शोरूम दिल्ली चुकानी पड़ेगी.
Also Read: सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर! 85 किमी की रेंज, कीमत 50 हजार से कम, जानें रेंज और स्पेसिफिकेशन्स
Okinawa के तरफ से लॉन्च किये गए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की अगर बात करें तो इसमें आपको एक लिथियम आयन बैटरी पैक मिल जाता है. इस बैटरी को पूरी तरह चार्ज होने में 3 घंटे तक का समय लग जाता है और यह बैटरी सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है. अब बात करें अगर इसके इलेक्ट्रिक मोटर की तो इसका इलेक्ट्रिक मोटर 1bhp की पावर जेनरेट कर सकता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की क्लेम्ड टॉप स्पीड 55 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की है. अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको 67,000 रुपये एक्स शोरूम दिल्ली चुकाने पड़ेंगे.
हमारी इस लिस्ट में जो तीसरा और आखिरी इलेक्ट्रिक स्कूटर है वह Ampere की तरफ से आने वाला Magnus Pro है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत करीबन 66,000 रुपये एक्स शोरूम दिल्ली है. अब फीचर्स की अगर बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 60V, 30Ah लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. इस बैटरी को एक इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है और यह इलेक्ट्रिक मोटर 1.6bhp की पावर जेनरेट कर सकता है. रेंज की अगर बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल चार्ज में 70 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है वहीं इसके बैटरी को चार्ज होने में 6 घंटे तक का समय लग जाता है.