19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti Suzuki Wagon R vs Celerio vs Ignis : 5 लाख के बजट में कौन-सी मारुति कार है बेस्ट? यहां जानें कीमत और फीचर्स में अंतर

Best Car Under 5 Lakh: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की सबसे सस्ती कार ऑल्टो (Alto) लंबे समय से देश की सबसे ज्यादा बिकनेवाली कार (Best Selling Car) है. ज्यादा फीचर्स और आराम की बात हो, तो कंपनी ने 5 लाख के बजट में कारों की बड़ी रेंज बाजार में उतार रखी है. इनमें वैगन आर (Wagon R), सेलेरियो (Celerio) और इग्निस (Ignis) शामिल हैं.

Best Car Under 5 Lakh: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की सबसे सस्ती कार ऑल्टो (Alto) लंबे समय से देश की सबसे ज्यादा बिकनेवाली कार (Best Selling Car) है. ज्यादा फीचर्स और आराम की बात हो, तो कंपनी ने 5 लाख के बजट में कारों की बड़ी रेंज बाजार में उतार रखी है. इनमें वैगन आर (Wagon R), सेलेरियो (Celerio) और इग्निस (Ignis) शामिल हैं. मारुति सुजुकी की ये गाड़ियां आपकी जेब पर ज्यादा बोझ नहीं डालतीं और इनके रखरखाव का खर्च भी कम है. मारुति सुजुकी की किफायती फैमिली कारों की कीमत और खूबियों पर आइए डालें एक नजर-

Undefined
Maruti suzuki wagon r vs celerio vs ignis : 5 लाख के बजट में कौन-सी मारुति कार है बेस्ट? यहां जानें कीमत और फीचर्स में अंतर 4

Maruti Suzuki Wagon R price and specifications

मारुति सुजुकी की कार वैगन आर भारत में बहुत पॉपुलर है. दो दशकों से यह कार देश की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में धूम मचा रही है. बदलते समय के साथ इस कार का रंग रूप कई बार बदला है. वैगन आर में मारुति का अपडेटेड K10B 3-सिलिंडर इंजन है, जो माइलेज और परफॉर्मेंस दोनों को बढ़िया बनाता है. मारुति की यह कार 4.66 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर आती है. वैगन-आर 1 लीटर और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शंस में बाजार में मौजूद है.

Undefined
Maruti suzuki wagon r vs celerio vs ignis : 5 लाख के बजट में कौन-सी मारुति कार है बेस्ट? यहां जानें कीमत और फीचर्स में अंतर 5

Maruti Suzuki Celerio price and specification

मारुति सुजुकी सेलेरियो कंपनी की लोकप्रिय कारों में से एक है. इसमें 998 cc का BS6 कम्प्लाएंट इंजन दिया गया है, जो 6000 Rpm पर 50kw की पावर और 3500Rpm पर 90Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. Celerio की लंबाई 3695mm, चौड़ाई 1600mm, ऊंचाई 1560mm, व्हीलबेस 2425mm और वजन 1250 किलो है. इस कार में 35 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 4.53 लाख रुपये है.

Also Read: Maruti Baleno, Swift, i20, Altroz : 8 लाख के बजट में कौन-सी प्रीमियम हैचबैक कार है बेस्ट? यहां जानें कीमत और फीचर्स की डीटेल
Undefined
Maruti suzuki wagon r vs celerio vs ignis : 5 लाख के बजट में कौन-सी मारुति कार है बेस्ट? यहां जानें कीमत और फीचर्स में अंतर 6

Maruti Suzuki Ignis price and specifications

मारुति सुजुकी इग्निस का एसयूवी डिजाइन और बोल्ड लुक लोगों का ध्यान खींच ही लेता है. 1200 सीसी इंजन से लैस यह कार लुक और डिजाइन के साथ अपने टेक्निकल फीचर्स के मामले में शानदार है. इसका फ्रंट बंपर, फ्रंट ग्रिल, फॉक्स स्किड प्लेट, फॉग लैंप और रूफ रेल इसे स्पोर्टी लुक देते हैं. कार में कंपनी ने 7 इंच का स्मार्ट प्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है, जिसे ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट किया जा सकता है. कार की कीमत 4.90 हजार से शुरू होती है.

Also Read: Hyundai ला रही है अपनी सबसे सस्ती SUV Bayon, जानें इसके बारे में सब कुछ!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें