22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैलरी मिलने पर इस कार की एक बार टंकी करा दें फूल, तो पूरे महीने पेट्रोल पंप को जाएंगे भूल

भारत के कार बाजार में मारुति-सुजुकी इंडिया की टॉप सेलिंग कार वैगन-आर की आज भी डिमांड काफी है. यह ऐसी कार है, जिसे हर कोई अपने गैराज में रखना पसंद करता है. यह भारतीय परिवार के लिए सुटेबल तो है ही, सिटी ड्राइव के लिए भी बेहतरीन ऑप्‍शंस में एक है.

नई दिल्ली : अक्सरहां, नौकरी-पेशा आदमी परिवार की जरूरतों को देखते हुए गाड़ी खरीदना चाहता तो है, लेकिन उसके खर्चे और पेट्रोल-डीजल का खर्चा देखकर कार खरीदने का प्लान ही छोड़ देता है. इसका कारण यह है कि महंगाई के इस जमाने में नौकरी-पेशा आदमी को घर चलाने के साथ बच्चों की फीस, चिकित्सा-दवा का खर्च, महंगे साग-सब्जी और आटा-दाल का खर्च आदि को देखकर गाड़ी दूर की कौड़ी हो जाती है. लेकिन, हम आपको बता दें कि भारत के कार बाजार में एक ऐसी कार भी मौजूद है, जिसमें आप सैलरी मिलने पर एक बार टंकी फूल करा देंगे, तो फिर आप पूरे महीने पेट्रोल पंप पर जाना भूल जाएंगे. उस गाड़ी का नाम वैगन-आर है.

मारुति-सुजुकी की टॉप सेलिंग कार है वैगन-आर

बतात चलें कि भारत के कार बाजार में मारुति-सुजुकी इंडिया की टॉप सेलिंग कार वैगन-आर की आज भी डिमांड काफी है. यह ऐसी कार है, जिसे हर कोई अपने गैराज में रखना पसंद करता है. यह भारतीय परिवार के लिए सुटेबल तो है ही, सिटी ड्राइव के लिए भी बेहतरीन ऑप्‍शंस में एक है. चाहे आपको ऑफिस जाना हो, परिवार के साथ शॉपिंग करनी हो या फिर दोस्तों के साथ घूमने ही क्यों न जाना हो, ये कभी भी आपकी जेब पर भारी बोझ नहीं पड़ने देगी. कम खर्च और मेंटेनेंस में आपके उस हर शौक को पूरा करेगी, जो आपका और आपके परिवार का सपना है.

वैगन-आर की खरीद पर मिलता रहता है ऑफर

सबसे बड़ी बात यह है कि घरेलू कार बनाने वाली कंपनी मारुति-सुजुकी इंडिया गाहे-ब-गाहे वैगन आर पर डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश भी करती रही है. कंपनी की ओर से दिए जाने वाले ऑफर्स की वजह से ग्राहकों को इसकी खरीद के समय 50-55 हजार रुपये की बचत भी हो सकती है. वैगन-आर खरीदने पर ग्राहकों को सबसे पहला फायदा इसकी कीमत पर ही मिल जाता है.

वैगन-आर के उपलब्ध वेरिएंट्स

आपको यह भी बता दें कि कार बाजार में मारुति-सुजुकी इंडिया की वैगन-आर कई वेरिएंट्स में बेची जाती है. मारुति सुजुकी वैगनआर एलएक्सआई, एलएक्सआई सीएनजी, वीएक्सआई, वीएक्सआई सीएनजी, वीएक्सआई एजीएस, जेडएक्सआई, जेडएक्सआई एजीएस, जेडएक्सआई प्लस, जेडएक्सआई+ एजीएस, जेडएक्सआई प्लस ड्यूल टोन, जेडएक्सआई प्लस ड्यूल टोन एजीएस वेरिएंट में उपलब्ध है. यह 5 सीटर कार है जिसमें पांच पैसेंजर बैठ सकते हैं.

वैगन-आर का इंजन स्पेसिफिकेशन

वैगन-आर न्यू मॉडल में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में मौजूद है, इनमें 1-लीटर (67पीएस और 89एनएम) और 1.2-लीटर (90पीएस और 113एनएम) दिए गए हैं. दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है. 1-लीटर इंजन के साथ इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी दिया गया है. सीएनजी मॉडल का पावर आउटपुट 57पीएस और 82.1एनएम है. इसके साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. कार के माइलेज की बात की जाए तो ये पेट्रोल पर 25 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 36 किलोमीटर प्रति किलो तक का माइलेज देती है.

वैगन-आर की माइलेज

  • 1-लीटर पेट्रोल मैनुअल : 23.56 किलोमीटर प्रति लीटर

  • 1-लीटर पेट्रोल एएमटी : 24.43 किलोमीटर प्रति लीटर

  • 1.2-लीटर पेट्रोल मैनुअल : 24.35 किलोमीटर प्रति लीटर

  • 1.2-लीटर पेट्रोल एएमटी : 25.19 किलोमीटर प्रति लीटर

  • 1-लीटर पेट्रोल-सीएनजी : 34.05 किलोमीटर प्रति किलोग्राम

Also Read: अगस्त में बम-बम रहा ऑटो मार्केट : मारुति-महिंद्रा समेत इन कंपनियों की बिक्री बढ़ी, टाटा की नरम

वैगन-आर के फीचर्स

वैगन आर में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एलॉय व्हील, फॉग लाइट्स फ्रंट और रियर पावर विंडोज रियर व्हील कवर और 2 पैसेंजर एयरबैग जैसी सुविधाएं मिल जाती हैं.

वैगन-आर की कीमत भी कम

देश की सबसे किफायती हैचबैक में से एक वैगन आर का बेस वेरिएंट 5.54 लाख रुपये में आता है. इसका टॉप वेरिएंट आपको 7.42 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्‍घ होगा.

Also Read: स्विफ्ट, ऑल्टो और वैगन आर पर 57,000 तक डिस्काउंट दे रही Maruti Suzuki, जानें कैसे उठाएं ऑफर का लाभ

जानिए महीने भर का गुणा-भाग

यदि आप वैगन आर का सीएनजी मॉडल खरीदते हैं तो इसमें आपको 8 किलो की कैपेसिटी में गैस टैंक और 32 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलता है. यदि आप पेट्रोल का टैंक फुल करवाते हैं तो कार 650 से 700 किलोमीटर तक चलेगी. इसी के साथ सीएनजी की टंकी फुल करवाने पर ये 700 किलोमीटर तक चलेगी. अब ऐसे में आपके पास करीब 1300 किलोमीटर तक का फ्यूल उपलब्‍ध रहता है. अब महीने भर का हिसाब देखने के लिए हमें ये जानना जरूरी होगा कि आप एक दिन में कितनी कार चलाते हैं. यदि आपकी रनिंग 40 से 50 किलोमीटर के बीच (जो कि औसत किलोमीटर होते हैं) है तो कार के दोनों फ्यूल टैंक फुल करवाने के बाद आपको 30 दिन तक पेट्रोल पंप की शक्ल नहीं देखनी पड़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें