Realme लायी 28 घंटे की बैटरी लाइफ वाले नये TWS Earbuds, कीमत भी जान लीजिए

Best Earbuds under 2500 in India 2021 : Realme ने भारत में किफायती True Wireless Earbuds लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे Realme Buds Q2 नाम दिया है, जिसे पिछले साल लॉन्च हुए Realme Buds Q का अपग्रेड वर्जन कहा जा सकता है. इन लेटेस्ट इयरबड्स को 10mm ड्राइवर्स के साथ उतारा गया है और इनमें गेमिंग के लिए लो लेटेंसी मोड दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2021 11:07 AM
an image

Best Earbuds under 2500 in India 2021 : Realme ने भारत में किफायती True Wireless Earbuds लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे Realme Buds Q2 नाम दिया है, जिसे पिछले साल लॉन्च हुए Realme Buds Q का अपग्रेड वर्जन कहा जा सकता है. इन लेटेस्ट इयरबड्स को 10mm ड्राइवर्स के साथ उतारा गया है और इनमें गेमिंग के लिए लो लेटेंसी मोड दिया गया है.

रियलमी बड्स क्यू2 की खूबियां (Realme Buds Q2 Specifications)

रियलमी बड्स क्यू2 को 10mm ड्राइवर्स के साथ लॉन्च किया गया है. कंपनी ने इनमें नये BassBoost+ सॉफ्टवेयर, एक्टिव नॉइस कैंसेलेशन फीचर का इस्तेमाल किया है. कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.2 सपोर्ट दिया गया है. इयरबड का वजन 4.5 ग्राम है. इसे IPX5 रेटिंग मिली हुई है, जिससे यह बारिश की बूंदों से बेअसर रहेगा. ये इयरबड्स 28 घंटे तक का बैकअप दे सकते हैं. रियलमी बड्स क्यू2 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं और कंपनी के दावे के अनुसार, इसे 10 मिनट चार्ज करके 3 घंटे तक बिंदास यूज किया जा सकता है.

रियलमी बड्स क्यू2 की कीमत और उपलब्धता (Realme Buds Q2 price and availability)

रियलमी बड्स क्यू2 की कीमत 2,499 रुपये रखी गई है. नये बड्स ब्लैक और ब्लू रंगों में मिलेंगे. उपलब्धता की बात करें, तो बिक्री 30 जून से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट रियलमी डॉट कॉम के अलावा फ्लिपकार्ट और अमेजन पर शुरू होगी.

Also Read: Realme 8 या Redmi Note 10? सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन की रेस में कौन किसपर भारी? ये ऑप्शन्स भी खास
Also Read: Realme 8 5G: आ गया भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, 8GB रैम और 48MP ट्रिपल रियर कैमरा से है लैस

Exit mobile version