Best Family Car under 5 Lakhs: 5 लाख से कम बजट में बेस्ट हैं ये फैमिली कारें, फीचर्स भी जबरदस्त

Best family car under 5 lakhs, Maruti Wagon R, Maruti Celerio, Maruti Ignis: मारुति सुजुकी ने भारत में 5 लाख के बजट में फैमिली कारों की एक बड़ी रेंज बाजार में उतार रखी है. मारुति की इन कारों को खरीदना आपकी जेब पर बोझ नहीं डालता और इनका मेनटेनेंस खर्च भी कम है. कॉम्पैक्ट साइज की इन कारों को आप शहर की बिजी ट्रैफिक में आराम से चला सकते हैं. भारत में मिलने वाली ऐसी सबसे सस्ती फैमिली कारों पर आइए डालें एक नजर-

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2021 6:19 PM

Best family car under 5 lakhs, Maruti Wagon R, Maruti Celerio, Maruti Ignis: मारुति सुजुकी ने भारत में 5 लाख के बजट में फैमिली कारों की एक बड़ी रेंज बाजार में उतार रखी है. मारुति की इन कारों को खरीदना आपकी जेब पर बोझ नहीं डालता और इनका मेनटेनेंस खर्च भी कम है. कॉम्पैक्ट साइज की इन कारों को आप शहर की बिजी ट्रैफिक में आराम से चला सकते हैं. भारत में मिलने वाली ऐसी सबसे सस्ती फैमिली कारों पर आइए डालें एक नजर-

Maruti Suzuki Wagon R

मारुति सुजुकी की कार वैगन आर देश में बहुत पॉपुलर है. साल 1999 से यह कार देश की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में धूम मचा रही है. समय के साथ इस कार ने कई रंग रूप बदले हैं. वैगन आर में मारुति का अपडेटेड K10B 3-सिलिंडर इंजन है, जो माइलेज और परफॉर्मेंस दोनों को बेहतर बनाता है. मारुति की यह कार 4.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर आती है. वैगन-आर 1 लीटर और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आती है.

Maruti Suzuki Celerio

मारुति सुजुकी सेलेरियो कंपनी की लोकप्रिय कारों में से एक है. इसमें 998 cc का BS6 कम्प्लाएंट इंजन दिया गया है, जो 6000 Rpm पर 50kw की पावर और 3500Rpm पर 90Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. Celerio की लंबाई 3695mm, चौड़ाई 1600mm, ऊंचाई 1560mm, व्हीलबेस 2425mm, वजन 1250 किलो और 35 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 4.45 लाख रुपये है.

Maruti Suzuki Ignis

मारुति सुजुकी इग्निस का नया फेसलिफ्ट मॉडल लोगों को पसंद आ रहा है. 1200 सीसी इंजन वाली यह कार लुक और डिजाइन के साथ तकनीकी मामले में शानदार है. इसका फ्रंट बंपर, फ्रंट ग्रिल, फॉक्स स्किड प्लेट, फॉग लैंप और रूफ रेल इसे स्पोर्टी लुक देते हैं. कार में कंपनी ने 7 इंच का स्मार्ट प्ले स्टूडियो ट्चस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है, जिसे ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट किया जा सकता है. कार की कीमत 4.90 हजार से शुरू होती है.

Also Read: Cars Under 3 Lakhs: छोटी गाड़ियों की बड़ी डिमांड, जानें Alto Kwid Redi Go की कीमत फीचर्स माइलेज
Also Read: Swift, Brezza, Ignis, S-Cross – नये अवतार में आ रही ये Maruti Suzuki Cars

Next Article

Exit mobile version