भारत के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने हाल ही में अपनी वेबसाइट और जियो सिनेमा मोबाइल ऐप का यूजर इंटरफेस बदला है. कंपनी ने यूजर्स की सहूलियत के लिए अपने प्रीपेड प्लान्स की तीन कैटेगरी- सुपर वैल्यू, बेस्ट सेलर और ट्रेंडिंग भी पेश की है. कंपनी ने सुपर वैल्यू पैक में उन प्लान्स को रखा है, जो औसतन कम कीमत में ज्यादा वैलिडिटी और डेटा ऑफर कर रहे हैं. जियो यूजर्स के लिए बेस्ट सेलर वो प्लान हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा लोग रीचार्ज करा रहे हैं. वहीं, ट्रेंडिंग कैटेगरी में जियो यूजर्स सबसे चर्चित प्लान की जानकारी मिलेगी.
रिलायंस जियो के बेस्ट सेलर प्लान (Reliance JIO Best Seller Plans)
रिलायंस जियो के प्रीपेड रीचार्ज प्लान्स की इस कैटेगरी में चार पैक्स आते हैं, जिनकी कीमत 199 रुपये, 555 रुपये, 599 रुपये और 2399 रुपये है. 199 रुपये वाले प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी, रोजाना 1.5 जीबी डेटा, 555 रुपये वाले प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी, रोजाना 1.5 जीबी डेटा, 599 रुपये वाले प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी, रोजाना 2 जीबी डेटा और 2399 रुपये वाले प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी, रोज 2 जीबी डेटा मिलेगा. इन सभी प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 SMS और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है.
रिलायंस जियो के सुपर वैल्यू प्लान (Reliance JIO Super Value Plans)
रिलायंस जियो के प्रीपेड रीचार्ज प्लान्स की इस कैटेगरी में दो प्लान्स आते हैं. इनकी कीमत 249 रुपये और 2599 रुपये है. रिलायंस जियो के 249 रुपये वाले प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 2 जीबी डेटा मिलता है. ऐसे ही, 2599 रुपये वाले प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी के साथ रोजाना 2 जीबी डेटा, 10 जीबी अतिरिक्त डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. खास बात है कि इसमें डिज्नी + हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन दिया गया है. दोनों प्लान्स में रोजाना 100 SMS और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है.
रिलायंस जियो का ट्रेंडिंग प्लान (Reliance JIO Trending Plan)
रिलायंस जियो का 349 रुपये का प्लान ट्रेंडिंग कैटेगरी में रखा गया है. यह रोजाना 3 जीबी डेटा वाला प्लान है. इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस तरह यूजर्स को कुल 84 जीबी डेटा मिलता है. जियो के इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस दिये जाते हैं. इसके साथ ही, जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.
Also Read: Reliance Jio लायी पांच नये प्लान, 22 रुपये में मिलेगा 28 दिनों के लिए 2GB डेटा
Also Read: Reliance Jio का धमाकेदार ऑफर, Rs 749 में पाएं एक साल के लिए सबकुछ FREE