Best Mileage Cars In India: आज हम आपको भारतीय मार्केट में मौजूद उन कार्स के बारे में बताने है जिनमें आपको जबरदस्त माइलेज के साथ इनकी कीमत भी काफी कम है. अगर आप भी अपने लिए एक बजट में जबरदस्त माइलेज वाली कार लेने की सोच रहे हैं तो यह स्टोरी आपके काफी काम की साबित हो सकती है. ये सभी कार्स पेट्रोल इंजन के साथ आते हैं और आपके लिए आपकी परफेक्ट फर्स्ट कार बनने की क्षमता रखते हैं.
Maruti Suzuki की तरफ से आने वाली Dzire की बात करें तो यह कंपनी की तरफ से वन ऑफ दी बेस्ट सेलिंग कार्स की लिस्ट में आती है. इस कार की कीमत 6.23 लाख रुपये से शुरू होती है. इसके माइलेज फिगर्स पर नजर डालें तो कंपनी का दावा है कि इसके AMT वेरिएंट में आपको प्रतिलीटर 24.12 किलोमीटर की माइलेज आसानी से मिल सकती है.
Hyundai की यह कार लॉन्च होने के बाद से ही लोगों के बीच काफी पसंद की जाती है. यह एक हैचबैक कार है. यह अपने प्राइस सेगमेंट में एक ओवरॉल काफी अच्छी कार है. इस कार को आप 5.39 लाख के शुरआती कीमत में खरीद सकते हैं. वहीं अगर हम इसके माइलेज पर नजर डालें तो यह कार प्रतिलीटर 26.2 किलोमीटर की माइलेज देने में सक्षम है.
Tata की Altroz इस लिस्ट में ऐसी कार है जिसे सेफ्टी के लिए ग्लोबल NCAP में 5 स्टार रेटिंग मिली है. इस कार की कीमत पर नजर डालें तो इस कार के बेस वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 6.19 लाख रुपये रखी है. इस कार के माइलेज की बात करें तो इसमें आपको प्रतिलीटर 26 किलोमीटर की माइलेज आसानी से मिल सकती है.
इस लिस्ट में मारुती की तरफ से आने वाली यह दूसरी कार है. अगर आप इस कार को लेने की सोच रहे हैं तो तो इसे 5.23 लाख रुपये के शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं. यह एक काफी फ्यूल एफिसिएंट कार है. इसमें आपको आसानी से 26.68 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज मिल जाती है.
Toyota की Glanza और Maruti की Baleno दोनों ही एक ही तरह की कार है. इस कार को आप 6.53 लाख के शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं. अगर इसके माइलेज की बात करें तो यह प्रतिलीटर 23.87 किलोमीटर की माइलेज देने में सक्षम है.