Motorola की Moto G Pure, G80S और Edge 30 Fusion की लांचिंग जल्द, जानें 108MP समेत और क्या है इनके फीचर्स
Motorola Upcoming Mobiles: पर्व का मौसम सामने आ चुका है ऐसे में विभिन्न स्मार्टफोन कंपनियां अपनी नयी प्रोडक्टस मार्केट में उतारने वाली हैं. इसी क्रम में Motorola भी अपने Motorola Moto G Pure, Motorola Moto G80S और Motorola Edge 30 Fusion को लांच करने वाली हैं.
Upcoming Mobiles: बेहतरीन फीचर्स से लैस Motorola की Moto G Pure, Moto G80S और Edge 30 Fusion जल्द लांच होने वाली है. ऐसे में आइये जानते हैं सभी की खासियत के बारे में.
बेहतरीन फीचर्स से लैस Motorola की Moto G Pure, Moto G80S और Edge 30 Fusion जल्द लांच होने वाली है. ऐसे में आइये जानते हैं सभी की खासियत के बारे में.
Motorola Moto G Pure Price & Specifications
Motorola Moto G Pure में आपको 6.5 इंच का डिस्प्ले और 720 x 1600 Pixels का रेज्यूलेशन मिलेगा. 4GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज वाले इस मोबाइल को माइक्रो कार्ड से 512GB तक बढ़ा सकते हैं.
यह Android v11 सपोर्ट करती है. जिसमें 4000 mAh की बैटरी और Octa core (1.8 GHz, Quad core, Kryo 240 + 1.8 GHz, Quad core, Kryo 240) का प्रोसेसर मिलेगा. साथ ही Adreno 610 जीपीयू भी है.
इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल और 13 MP + 2 MP मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर कैमरा भी मौजूद है. इसे 12999 में खरीदा जा सकता है.
Motorola Moto G80S Price & Specifications
Motorola Moto G80S में 6.5 inches का डिस्प्ले और 720 x 1600 Pixels का रेज्यूलेशन मिलेगा. जिसमें 4 रैम, 64 GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. इसे माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ा सकते हैं.
इसमें Android v12 सपोर्ट करता है. जिसमें 5000 mAh की बैटरी और Octa-core (2×2.0 GHz Kryo 460 & 6×1.8 GHz Kryo 460) प्रोसेसर के अलावा Adreno 619 जीपीयू मौजूद है.
इसमें आपको 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 48 MP + 5 MP + 2 MP का सेकंडरी सेंसर कैमरा भी मिलेगा. यह एक 5G सपोर्ट करने वाली डिवाइस है जिसे 18540 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Motorola Edge 30 Fusion Price & Specifications
Motorola Edge 30 Fusion 185 grams का स्मार्टफोन है जिसकी मोटाई 8.3 mm की है. इसमें 6.7 inches का डिस्प्ले और 1080 x 2340 रेज्यूलेशन का पिक्सल मिलेगा. इसमें 8जीबी रैम और 128 GB इंनटरनल स्टोरेज है. जो Android v11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर ऑपरेट होता है. दमदार 5000 mAh की बैटरी भी इसमें मौजूद है.
जो Octa-core (2×2.0 GHz Cortex-A76 & 6×2.0 GHz Cortex-A55) प्रोसेसर और अड्रेनो Mali-G57 MC3 GPU के साथ लैस है. सबसे खास बात यह है कि इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी, जबकी 108 MP + 8 MP + 2 MP मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर कैमरा भी मौजूद है. जो 5G supported device है. इसकी कीमत 25956 रुपये है.