World Music Day 2022: म्यूजिक लवर्स को नेकबैंड्स काई ज्यादा पसंद आते हैं. ये न तो काफी हैवी होते हैं और न ही आपके बैग में ज्यादा जगह लेते हैं. नेकबैंड्स को अधिकतर फिटनेस लवर्स इस्तेमाल करते हैं. हेडफोन्स की तुलना में ये काफी हलके होते हैं और इन्हे लम्बे समय तक बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल किया जा सकता है. इनमें ऑडियो क्वालिटी भी काफी जबरदस्त मिल जाती है. तो चलिए इंडियन मार्केट में सबसे जबरदस्त नेकबैंड्स के बारे में डिटेल से जानते हैं.
boAt की तरफ से आने वाले ये नेकबैंड्स वायरलेस टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं. इस नेकबैंड को काफी हाई क्वालिटी मैटेरियल्स का इस्तेमाल करके बनाया गया है. इसमें मैग्नेटिक डिजाइन दिया गया है जो, इसे खोने से बचाते हैं. इस नेकबैंड की मदद से आप कॉल्स रिसीव करने के साथ-साथ वॉइस असिस्टेंट का भी इस्तेमाल कर सकेंगे. यह नेकबैंड आपको काफी जबरदस्त साउंड क्वालिटी प्रदान करता है और इसे आप सिंगल चार्ज में 30 घंटे तक इस्तेमाल कर सकेंगे. इस नेकबैंड की कीमत 1,499 रुपये रखी गयी है.
टॉप 5 नेकबैंड्स की लिस्ट में ये दूसरे नंबर पर है. Glide 120 में ड्यूल एक़्विलाइजर फंक्शनलिटी दी गयी है. यह नेकबैंड डस्ट और वाटरप्रूफ भी है. आप इसका इस्तेमाल बिना किसी परेशानी के बारिश में भी कर सकेंगे. आप इस नेकबैंड का इस्तेमाल बिना डरे कहीं भी कर सकेंगे. आप जब इस नेकबैंड का इस्तेमाल नहीं कर रहे होंगे तब इसके मेग्नेटिक टेक्नोलॉजी की मदद से इसे आसानी से स्टोर कर सकेंगे. इस नेकबैंड को आप 1,199 रुपये में खरीद सकेंगे.
2,000 रुपये से कम कीमत पर मिलने वाला यह नेकबैंड आपके लिए काफी जबरदस्त ऑप्शन बनकर सामने आते है. कंपनी ने इसमें टैंगल फ्री मैग्नेटिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. इन्हे अगर आप अपनी जेब पर भी रख लेते हैं तो भी ये आपस में नहीं उलझते। यह नेकबैंड महज 30 ग्राम का है और पूरा दिन बिना किसी परेशानी के इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.आपको इस नेकबैंड में वॉइस असिस्टेंट फीचर भी दिया है. कंपनी ने इस नेकबैंड को IPX5 रेटिंग दी है जो इसे वाटरप्रूफ बनाता है. सिंगल चार्ज में आप इसे 25 घंटे तक इस्तेमाल कर सकेंगे. आप इसे 899 रुपये में खरीद सकते हैं.
2,000 से कम कीमत पर आने वाला यह इकलौता एक्टिव नॉइस कैंसलेशन फीचर के साथ आने वाला नेकबैंड है. इस नेकबैंड में कंपनी ने कई और जबरदस्त फीचर्स दिए है. इनमें क्विक पेअर, क्विक स्विच और मैग्नेटिक कंट्रोल जैसे कई फीचर्स शामिल है. आप इस नेकबैंड को सिंगल चार्ज में 17-20 घंटे तक आसानी से गाने सुन सकते हैं. यह नेकबैंड आपको 1,999 में आसानी से मिल जाएगी.
हमारी लिस्ट में यह नेकबैंड पांचवे नंबर पर है. इस नेकबैंड के बेस्ट फीचर की बात करें तो यह मात्र 35 मिनट में पूरी तरह से चार्ज हो जाता है. इस नेकबैंड में आपको जबरदस्त साउंड क्वालिटी के साथ जबरदस्त बैटरी बैकअप भी मिल जाएगी. आपको बता दें यह नेकबैंड भी डस्ट और वाटरप्रॉफ है. आप इसका इस्तेमाल बिना किसी परेशानी के किसी भी स्थिति में कर सकेंगे. इस नेकबैंड की कीमत कंपनी ने 1,799 रुपये रखी है.