11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jio और Airtel के मुकाबले में Vi लाया बिना डेली डेटा लिमिट वाला रीचार्ज प्लान

best recharge plan, airtel, jio and vi bulk data plans, airtel, jio vi no daily data limit plans, vi launches new bulk daily data plan: Jio और Airtel को टक्कर देने के लिए Vi यानी Vodafone Idea ने टेलीकॉम मार्केट में नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. बिना किसी डेली डेटा लिमिट के साथ आया यह प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 50GB डेटा मिलेगा.

Jio Airtel Vi No Daily Data Limit Plans: Jio और Airtel को टक्कर देने के लिए Vi यानी Vodafone Idea ने टेलीकॉम मार्केट में नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. बिना किसी डेली डेटा लिमिट के साथ आया यह प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 50GB डेटा मिलेगा.

Vi (Vodafone Idea) के इस नये प्रीपेड प्लान की कीमत 447 रुपये है. इसमें 50GB डेटा ऑफर किया जाता है. इस प्लान इसकी वैलिडिटी 60 दिन की है. इसके साथ रोजाना अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS के फायदे भी मिलेंगे. इसके साथ ही, इस प्लान में Vi Movies and TV का ऐक्सेस भी मिलेगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसी तरह का प्लान इससे पहले Airtel और Jio भी उतार चुके हैं. हाल ही में Airtel ने 456 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था. यह प्लान भी बिना किसी डेली डेटा लिमिट के आया है.

Also Read: JIO Airtel 5G का ट्रायल शुरू, 2026 तक भारत में 33 करोड़ लोगों तक पहुंच जाएगा 5जी, तेजी से बढ़ेगी डेटा खपत

Jio भी इस बेनिफिट्स के साथ 447 रुपये में बिना डेली डेटा लिमिट वाला प्लान पेश कर चुका है. कंपनी इस प्लान में 50GB डेटा बिना किसी डेली डेटा लिमिट के ऑफर करती है. इसके बाद स्पीड घट कर 64Kbps हो जाती है.

Jio ने बिना डेली डेटा लिमिट के साथ सबसे पहले प्लान पेश किया था. इसके बाद Airtel ने भी हाल ही में 456 रुपये का प्रीपेड प्लान बिना किसी डेली डेटा लिमिट के साथ पेश किया. Jio और Airtel के बिना किसी डेली डेटा लिमिट वाले प्लान्स उतारने के बाद उम्मीद थी कि Vi भी इस तरह के प्लान को पेश करेगा.

Vi का 447 रुपये वाला प्रीपेड प्लान Vi के ऐप पर भी लिस्ट कर दिया गया है. वीआई का यह प्लान धीरे—धीरे रोजआउट हो रहा है. आपके टेलीकॉम सर्कल में यह रीचार्ज प्लान मौजूद है या नहीं, इसकी पूरी जानकारी लेकर ही रीचार्ज के लिए आगे बढ़ें.

Also Read: JIO के सबसे सस्ते प्लान, 100 रुपये से कम में मिलेंगे डेटा और कॉलिंग बेनिफिट्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें