Realme ने पेश किया सस्ता 5G स्मार्टफोन V15, इसके फीचर्स जानकर खुश हो जाएंगे आप

Best Smartphone Under 20000 India, Realme V15 5G price: Realme ने 20 हजार रुपये से कम में V15 5G स्मार्टफोन पेश किया है. रियलमी वी15 5जी में MediaTek Dimensity 800U SoC प्रोसेसर, 50W फास्ट चार्जिंग फीचर और 64MP प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2021 2:35 PM
an image

Best Smartphone Under 20000 India, Realme V15 5G price: सस्ता 5G मोबाइल सेगमेंट में धमाकेदार एंट्री करते हुए रियलमी ने 20 हजार रुपये से कम में धांसू फीचर्स से लैस Realme V15 5G स्मार्टफोन पेश किया है. रियलमी वी15 5जी में MediaTek Dimensity 800U SoC प्रोसेसर, 50W फास्ट चार्जिंग फीचर और 64MP प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. Realme V15 5G फोन को Silber, Blue के साथ ही Gradient कलर में लॉन्च किया है.

Realme V15 5G की कीमत के बारे में बात करें, तो इस स्मार्टफोन के 6 GB रैम + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट को 1499 युआन यानी लगभग 17,000 रुपये में लॉन्च किया गया है. लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत इसे महज 15,800 रुपये में बेचा जाएगा. वहीं, इस फोन के 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट को 1999 युआन यानी 22,600 रुपये में उतारा गया है.

Realme V15 5G के फीचर्स

  • Display : 6.40-inch (2400×1080)

  • Processor : MediaTek Dimensity 800U

  • OS : Android 10

  • RAM : 6GB

  • Storage : 128GB

  • Front Camera : 16MP

  • Rear Camera : 64MP + 8MP + 2MP

  • Battery : 4310mAh

Also Read: 5,000mAh की बैटरी और चार कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Vivo का सस्ता स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स

Realme V15 5G के स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो कंपनी ने अपने किफायती 5जी मोबाइल को कई खूबियों के साथ लॉन्च किया है. इस फोन में 6.4 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले लगा है, जो डस्ट और वॉटरप्रूफ है. रियलमी ने इस फोन को MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है.

रियलमी वी15 5जी में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ है. रियलमी के इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर्स से लैस है. रियलमी वी15 5जी में 4,310mAh की बैटरी लगी है, जो फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है.

Also Read: Samsung लाया कमाल का ऑफर, TV की खरीद पर Smartphone Free, ऐसे पाएं बेस्ट डील्स

Exit mobile version