Best 5G Smartphones Under 15000: इंडियन मार्केट में हर रेंज के स्मार्टफोन मौजूद हैं. एंट्री लेवल से लेकर फ्लैगशिप लेवल के स्मार्टफोन्स आपको यहां आसानी से मिल जाएंगे. आज हम कुछ बेस्ट एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स की बात करने वाले हैं जिनकी कीमत 15000 रुपये से कम है और ये अपने रेंज में बेस्ट फीचर्स प्रोवाइड करते हैं. इस लिस्ट में हमने Moto, Vivo, Poco ,Realme और iQOO के स्मार्टफोन्स को शामिल किया है.
Moto के इस स्मार्टफोन में आपको 6.8 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करती है. बेहतर परफॉरमेंस के लिए इस स्मार्टफोन में Snapdragon 480+ चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और यह एक 5G प्रॉसेसर है. इसके रियर में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का, अल्ट्रा वाइड कैमरा 8 मेगापिक्सल और मैक्रो कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल के लेंस का इस्तेमाल किया गया है. बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी दी गयी है और यह 20W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन को आप 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
Also Read: 6GB रैम, 6000mAh बैटरी वाले 12 हजार रुपये से सस्ते स्मार्टफोन्स, यहां देखें पूरी लिस्ट
Vivo की तरफ से आने वाल इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 120Hz रिफ्रेश रेट वाली एक 6.58 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. प्रॉसेसर की बात करें तो इसमें Snapdragon 695 प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल, मैक्रो कैमरा 2 मेगापिक्सल और डेप्थ कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है. इसके फ्रंट में 16 मैगपिक्सल का लेंस दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गयी है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस स्मार्टफोन को आप 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गयी है. यह 90Hz रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करती है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने MediaTek Helio G96 प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इसके रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें आपको 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा देखने को मिल जाता है. इसके फ्रंट में कंपनी ने 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गयी है. इस स्मार्टफोन के लिए 14,999 रुपये चुकाने पड़ेंगे.
Realme के इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गयी है और यह 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. परफॉरमेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 810 प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है. इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गयी है और यह 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस स्मार्टफोन को आप 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
iQOO के इस स्मार्टफोन में आपको 6.58 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गयी है. यह 120Hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करती है. प्रॉसेसर की बात करें तो इसमें Snapdragon 695 प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इसके रियर में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है और साथ ही इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल के शूटर का इस्तेमाल किया गया है. इस स्मार्टफोन में 18W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गयी है. इस स्मार्टफोन को आप 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं.