Best Smartphones Under 15000: भारतीय बाजार स्मार्टफोन लवर्स के लिए बहुत बड़ा मार्केट बनकर उभरा है. यहां आपको हर रेंज के स्मार्टफोन मिल जाएंगे. आप अपने बजट और जरुरत के हिसाब से अपने लिए स्मार्टफोन चुन सकते हैं. आज हम आपको उन सभी स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं जो आपको 15,000 से कम कीमत पर मिलते हैं और बेस्ट वैल्यू फॉर मनी केटेगरी में आते हैं. इस लिस्ट में हमनें Vivo, Realme और Oppo के स्मार्टफोन्स को शामिल किया है.
Realme के इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.6 इंच Full HD डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है. यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर UniSoc T616 प्रॉसेसर के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज की ऑप्शन दी जाती है. इसके रियर में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल, दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल और तीसरा कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का है. इसके फ्रंट में कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. Realme C35 के कीमत की बात करें तो इस स्मार्टफोन को आप 12,000 रुपये में ही खरीद सकते हैं.
Also Read: 50MP ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आया Moto G62 5G स्मार्टफोन, यहां जानें फीचर्स की डीटेल
Vivo के इस स्मार्टफोन में कंपनी 6.44 इंच FHD+ Turbo AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, यह स्क्रीन 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. यह फोन Qualcomm Snapdragon 778G प्रॉसेसर के साथ आता है. स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है. इसके बैटरी की बात करें तो इसमें 4,700mAh की बैटरी दी गयी है और 66W टर्बो फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आता है. Vivo T1 44W के कीमत की बात करें तो यह फोन तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किये गए हैं. इसके 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है.
Oppo के इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गयी है. प्रॉसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 810 का इस्तेमाल किया गया है. यह एक 5G प्रॉसेसर है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए इस सर्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 5,000mAh की बैटरी दी है, और यह 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस स्मार्टफोन को आप 14,990 रुपये में खरीद सकते हैं.