Loading election data...

2,000 से कम में मिलते हैं ये धांसू स्मार्टवॉच, फीचर्स एक से बढ़कर एक

भारतीय मार्केट में ये स्मार्टवॉच मिलते हैं 2,000 से भी कम कीमत पर, बजट में भी फिट और फीचर्स में भी दमदार

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2022 12:44 PM

पिछले कुछ सालों में युवाओं के बीच स्मार्टवॉच का क्रेज काफी बढ़ गया है. अब स्मार्टवॉच को स्टाइल स्टेटमेंट की तरह देखा जाने लगा है. इंडियन मार्किट की बात की जाए तो इसमें आपको बहुत सारे स्मार्टवॉच देखने को मिलेंगे. आप अपने बजट के हिसाब कोई सा भी स्मार्टवॉच चुन सकते हैं. आज हम आपको उन स्मार्टवॉच के बारे बताएंगे जिनको आप आसानी से 2,000 से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं. इस लिस्ट में Dizo, Colorfit, FireBoltt और Boat के स्मार्टवॉच शामिल हैं.

Dizo Watch S

Dizo की तरफ से आने वाले इस स्मार्टवॉच में आपको एक रेक्टेंगुलर डायल देखने को मिलता है जिसका डिस्प्ले साइज 40mm का है. अगर आप एक स्पोर्ट्स पर्सन हैं तो यह स्मार्टवॉच आप के लिए बिलकुल सही साबित हो सकती है. इस स्मार्टवॉच में कंपनी ने 110 स्पोर्ट्स मोड दिए हैं. आपको इस स्मार्टवॉच में 150 से भी जयदा वॉच फेसेस देखने को मिल जाएगा. इस स्मार्टवॉच को IP68 रेटिंग मिली हुई है जिसका मतलब है की आप इसे पानी में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस स्मार्टवॉच की कीमत करीब 2000 रुपये है.

Colorfit Pulse

Colorfit की तरफ से आने वाले इस स्मार्टवॉच में 1.4 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलता है. इस स्मार्टवॉच में आपको सेहत से जुड़े कई फीचर्स भी देखने को मिलते है. इन फीचर्स में SpO2 मॉनिटर और 24×7 हार्ट रेट मॉनिटर जैसे फीचर शामिल हैं. कंपनी इसमें 8 स्पोर्ट्स मोड भी देती है. इस स्मार्टवॉच में आपको क्लाउड बेस्ड वॉच फेसेस भी देखने को मिल जाते हैं. यह स्मार्टवॉच भी IP68 रेटिंग के साथ आता है. इस स्मार्टवॉच की कीमत 1,999 रखी गयी है.

Fire Boltt Ninja Pro Max

इस स्मार्टवॉच में आपको बड़ा 1.6 इंच डिस्प्ले दिया गया है जो कि 2.5D कर्व्ड गिलास के साथ आता है. इसकी अन्य खूबियों की बात करें तो इस स्मार्टवॉच में आपको 27 स्पोर्ट्स मोड, SpO2, हार्ट रेट और स्लीप मॉनीटरिंन्ग जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस स्मर्टवॉच में भी IP68 की रेटिंग दी गयी है. इसे Flipkart से 1,999 के प्राइस पर खरीदा जा सकता है.

Boat Watch Wave

Boat के इस स्मार्टवॉच में कंपनी ने 1.69 इंच का फुल HD टच डिस्प्ले दिया है. इस डिस्प्ले में 500 निट्स का पीक ब्राइटनेस भी दिया गया है. इसे आप कड़ी धूप में भी आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे. फीचर्स की बात करें तो इसमें SpO2, हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल, एक्टिविटी ट्रैकर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. इस स्मार्टवॉच में Googleऔर Apple Fit क अभी सपोर्ट दिया गया है. कीमत की बात करें तो आप इस स्मार्टवॉच को Amazon से 2000 में खरीद सकते हैं.

Colorfit Caliber

इस स्मार्टवॉच के लिए आपको थोड़े ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। इस स्मार्टवॉच की कीमत 2,229 रुपये है. इसके फीचर्स की बात की जायेतो इस स्मार्टवॉच में आपको 1.69 इंच का बड़ा डिस्प्ले जो कि 150 से भी ज्यादा वॉच फेस के साथ आता है और साथ ही आपको इस स्मार्टवॉच में 60 स्पोर्ट्स मोड, टेम्परेचर मॉनिटर ,हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर और स्ट्रेस मॉनिटर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version