28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Music Day 2022: ये सस्ते TWS इयरबड्स आपको देते हैं बेस्ट साउंड आउटपुट, देखें पूरी लिस्ट

TWS इयरबड्स यंगस्टर्स के बीच काफी पसंद किया जाता है. ये काफी स्टाइलिश लुक देने के साथ-साथ जबरदस्त साउंड आउटपुट भी देते हैं. आज हम आपको उन सभी ब्लूटूथ TWS के बारे में बताने वाले हैं जो 2000 से कम कीमत में आपको जबरदस्त बैटरी बैकअप और साउंड आउटपुट प्रदान करते हैं.

Best TWS Earbuds Under 2000: TWS इयरबड्स युवाओं के बीच काफी प्रचलित है. ये काफी हलके होते हैं और सीधे कान में फिट आ जाते हैं. TWS इयरबड्स की खासियत यह भी है यह काफी स्टाइलिश होने के साथ-साथ जबरदस्त साउंड आउटपुट भी देते हैं. इनको आप चार्जिंग केस की मदद से चार्ज की मदद से कभी भी और कहीं भी चार्ज कर सकते हैं. आज हम आपको इंडियन मार्केट में मौजूद टॉप 5 TWS इयरबड्स के बारे में बताने वाले हैं जो आपको 2,000 से कम कीमत पर ओवरऑल बेस्ट क्वालिटी प्रोवाइड करते हैं.

Realme Buds Q2

Realme की तरफ से आने वाले इस TWS इयरबड्स को लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं. ये दिखने में काफी प्रीमियम लुक देती है. इसमें कुछ ऐसे फीचर्स दिए जाते हैं जो आपको केवल हाई एन्ड TWS इयरबड्स में ही देखने को मिलते हैं. यह एक काफी हल्का इयरबड्स है. इसका वजन मात्र 9 ग्राम है.आप इन इयरबड्स को Realme लिंक ऐप की मदद से अपने स्मार्टफोन से भी कनेक्ट कर सकेंगे. ये ऑफर्स के दौरान आपको 2000 से कम कीमत पर मिल जाएंगे.

Also Read: World Music day 2022: भारत में इन Neckbands ने मचा रखी है धूम, कीमत भी है बेहद कम

Oppo Enco W11

Oppo की तरफ से आने वाले इन इयरबड्स में आपको काफी स्टाइलिश डिजाइन मिलता है. इसका वाइट कलर काफी प्रीमियम लुक प्रोवाइड करता है. इसके साउंड क्वालिटी की बात करें तो यह आपको काफी बैलेंस्ड साउंड आउटपुट देता है. इन इयरबड्स को आप सिंगल चार्ज में 20 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं. इन इयरबड्स में आपको काफी अच्छा बेस मिल जाता है. यह आपको ऑनलाइन 1,999 रुपये में ही मिल जाएगा.

Soundcore R100

Soundcore ब्रांड की तरफ से आने वाले इन इयरबड्स में स्टेम शेप्ड डिजाइन दिया गया है. इस लिस्ट में यह सबसे नयी इयरबड है. यह स्वेट और वाटर रेसिस्टेंट भी है. कंपनी ने अपने इन इयरबड्स में 10mm ड्राइवर्स भी दिए हैं.इसके साउंड क्वालिटी की बात की जाए तो इन इयरबड्स में बिलकुल ही क्रिस्टल क्लियर साउंड क्वालिटी मिल जाती है. इसे आप सिंगल चार्ज में 24 घंटे तक इस्तेमाल कर सकेंगे. इसे आप ऑनलाइन 1,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Boat Airdopes 411

Boat की तरफ से आने वाले ये इयरबड्स अपनी कीमतके हिसाब से काफी जयादा जबरदस्त है. ये पूरी तरह से वाटरप्रूफ है और आप इसके इस्तेमाल बिना परेशानी के बारिश और अपने वर्कऑउट्स के दौरान कर कर सकते हैं. इन इयरबड्स में काफी बैलेंस्ड साउंड आउटपुट देखने को मिल जाता है. इन इयरबड्स को आप सिंगल चार्ज में 20 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं.

Noise Air Buds

Noise अपने स्मार्ट वियरएबेल्स की वजह से जाना जाता है. 2000 से कम कीमत में मिलने वाला यह इयरबड काफी जबरदस्त साउंड क्वालिटी और बिल्ड क्वालिटी के साथ आता है. Noise के इन इयरबड्स की बात करें तो यह भी काफी हलके हैं और इनका इस्तेमाल आप काफी लम्बे समय तक बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं. इन इयरबड्स को आप सिंगल चार्ज में 4 घंटे तक इस्तेमाल कर सकेंगे। इन इयरबड्स को आप ऑनलाइन 2000 रुपये के करीब खरीद सकते हैं.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें