मात्र 100 रुपये में मिलेगी बेहतर Visibility, धुंध-कोहरे में गाड़ी चलाते वक्त नहीं होगी परेशानी!

रिफ्लेक्टिव टेप घने कोहरे में कम विजिबिलिटी के दौरान आपकी गाड़ी या बाइक की सुरक्षा के लिए एक जरूरी उपाय है. यह काफी सस्ता और आसानी से उपलब्ध होता है. इसलिए अगर आप अपनी गाड़ी या बाइक को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो रिफ्लेक्टिव टेप का इस्तेमाल जरूर करें.

By Abhishek Anand | January 27, 2024 1:52 PM

Reflective Tape For vehicles Surefire way to avoid accidents.

ठंड के मौसम में कोहरे की वजह से सड़कों पर दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ जाती है. घने कोहरे में वाहन चालकों को सड़कों पर कम विजिबिलिटी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में सामने से आ रही गाड़ी या अन्य वाहन का पता चलना मुश्किल हो जाता है. इससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है.

Also Read: ‘बड़ी गाड़ी हो…तो ऐसी हो’, भारत की सबसे फेवरेट 7 सीटर लग्जरी कार, कीमत सिर्फ 10 लाख

क्या होता है रिफ्लेक्टिव टेप?

ऐसे में एक ऐसी चीज है जो इस स्थिति में आपकी काफी मदद कर सकती है. दरअसल, ऐसे हालात में अंधेरे में चमकने वाले रिफ्लेक्टिव टेप काफी काम आते हैं. अगर आप अपनी कार या बाइक में इसे लगवाते हैं तो घने कोहरे में भी आपकी गाड़ी या बाइक की विजिबिलिटी बनी रहती है.

कैसे काम करता है रिफ्लेक्टिव टेप?

रिफ्लेक्टिव टेप में छोटे-छोटे दर्पण होते हैं जो प्रकाश को वापस बिखेरते हैं. जब कार या बाइक पर लगे रिफ्लेक्टिव टेप पर कोई प्रकाश पड़ता है तो यह प्रकाश वापस बिखर जाता है और दूर से भी दिखाई देता है. इससे पीछे से आ रहे वाहन चालकों को आपकी गाड़ी या बाइक का पता चल जाता है.

Also Read: पुरानी वाहनों को स्क्रैप करें और पाएं 50,000 हजार रुपये का लाभ!

कितना महंगा है रिफ्लेक्टिव टेप?

रिफ्लेक्टिव टेप काफी सस्ते होते हैं. बाजार में इसकी एक रील मात्र 100 रुपये में मिल जाती है. यह कुछ मीटर लंबी होती है और इसमें एक तरफ चिपकने वाला पदार्थ लगा होता है. आप इसे कार या बाइक के सामने वाले हिस्से, पीछे वाले हिस्से या दोनों जगह चिपका सकते हैं.

बाइक चालकों के लिए रिफ्लेक्टिव टेप का इस्तेमाल

बाइक चलाने वाले लोग भी रिफ्लेक्टिव टेप का इस्तेमाल कर अपनी सेफ्टी बढ़ा सकते हैं. आप हेलमेट के किनारों पर इसका छोटा टुकड़ा चिपका सकते हैं. इसके अलावा बाइक की हेडलाइट और टेललाइट के ऊपर वाले फेंडर पर भी इसे चिपकाया जा सकता है. ध्यान रहे कि इसे नंबर प्लेट या लाइट के ऊपर न चिपकाएं.

Also Read: Honda Activa Electric इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का बाप! जिसके लॉन्च होते ही सबकी बोलती हो जाएगी बंद

रिफ्लेक्टिव टेप लगाने के फायदे

  • घने कोहरे में भी कम विजिबिलिटी के दौरान आपकी गाड़ी या बाइक का पता चलता है.

  • पीछे से आ रहे वाहन चालकों को आपकी गाड़ी या बाइक का पता चलता है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा कम होता है.

  • रिफ्लेक्टिव टेप काफी सस्ते होते हैं.

रिफ्लेक्टिव टेप घने कोहरे में कम विजिबिलिटी के दौरान आपकी गाड़ी या बाइक की सुरक्षा के लिए एक जरूरी उपाय है. यह काफी सस्ता और आसानी से उपलब्ध होता है. इसलिए अगर आप अपनी गाड़ी या बाइक को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो रिफ्लेक्टिव टेप का इस्तेमाल जरूर करें.

Also Read: Hyundai की इस कार को खरीदने की मची होड़…18 हफ्ते का वेटिंग पीरियड!

Next Article

Exit mobile version