16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KBC Fraud: कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर कोई आपसे पैसे मांगे, तो सावधान हो जाएं…

Kaun Banega Crorepati Lottery, KBC Fraud Call: सोनी टीवी पर पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) का नया सीजन आज से शुरू होने जा रहा है. इस शो की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. इस शो की लोकप्रियता को कैश करने वाले शातिर ठगों की भी कमी नहीं है. अक्सर ऐसी खबरें हमें देखने सुनने को मिल जाती हैं, जिसमें लोग केबीसी ब्रांड के झांसे में आकर इनाम के लालच में अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई गंवा देते हैं.

Kaun Banega Crorepati Lottery, KBC Fraud Call: सोनी टीवी पर पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) का नया सीजन आज से शुरू होने जा रहा है. इस शो की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. पिछले दो दशकों में अमिताभ बच्चन के इस गेम शो ने लोगों के दिलों में अलग जगह बना ली है.

वहीं, इस शो की लोकप्रियता को कैश करने वाले शातिर ठगों की भी कमी नहीं है. अक्सर ऐसी खबरें हमें देखने सुनने को मिल जाती हैं, जिसमें लोग केबीसी ब्रांड के झांसे में आकर इनाम के लालच में अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई गंवा देते हैं. ताजा मामला कश्मीर का है, जहां कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी की जा रही है.

जाल में कैसे फंसाते हैं ठग

पुलिस के पास आयी शिकायत के अनुसार, लाखों रुपये की लॉटरी निकलने का झांसा देकर लोगों से पैसे लिये जा रहे हैं. उनके पास फोन कॉल आता है और सामने वाला खुद को कौन बनेगा करोड़पति का अफसर बताता है. वह कहता है कि मैं केबीसी से बोल रहा हूं और आपका मोबाइल नंबर लक्की ड्रॉ में निकला है. उनसे सवाल पूछ कर कहा जाता है कि 25 लाख रुपये का इनाम निकला है. उसके बाद उन्हें टैक्स जमा करवाकर पैसे लेने के लिए कहा जाता है.

पछताने के सिवाय कोई और चारा नहीं

साइबर सेल कश्मीर के पास अभी 50 से अधिक लोगों की शिकायत प​हुंच चुकी है, जो इस ठगी का शिकार हुए हैं. केबीसी के नाम के झांसे में आकर पैसे जमा करा चुके इना लोगों के पास सिवाय पछताने के, कोई और चारा नहीं है. इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है. साइबर सेल मामले की जांच करने में लगा हुआ है. आपको बता दें कि ऐसे मामले समय-समय पर देश के कई भागों से सामने आते रहते हैं.

लोग ऐसे आते हैं झांसे में

असल में यह काम करनेवाले ठग स्पूफिंग और वॉइस ओवर इंटरनेट टेलीफोनी का इस्तेमाल करते हैं, ताकि इनकी असली पहचान छुपी रहे और इन्हें आसानी से ट्रेस न किया जा सके. लोगों को भरोसा दिलाने के लिए केबीसी की क्लिप को ठग एडिट कर भेजते हैं. इसमें अमिताभ बच्चन पीछे नजर आ रहे हैं. स्क्रीन पर उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर नजर आता है, जिसे क्लिपिंग भेजी गई है. इसके लिए व्हाट्सऐप पर बाकायदा लॉटरी नंबर की रसीद बनाकर भी भेजते हैं. इसके साथ ही विश्वास दिलाने के लिए उन्हें एक नंबर देकर व्हाट्सऐप कॉल करने के लिए कहा जाता है. इसके बाद कॉल करनेवाला ठगों के जाल में फंसता चला जाता है.

केबीसी में डायरेक्ट एंट्री दिलाने का भी झांसा

ठगी करनेवाले शातिर, केबीसी में डायरेक्ट एंट्री दिलाने का झांसा देकर भी लोगों से पैसे ऐंठ लेते हैं. आपको बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति गेम शो में भाग लेने के लिए पहले सोनी चैनल और शो की टीम इच्छुक लोगों से ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन कराने को कहती है. इसके बाद आवेदक से फेन पर सवाल पूछे जाते हैं. सही जवाब देने पर ही शो के फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में भाग लेने के लिए मुंबई बुलाया जाता है. यहां परफॉर्म करनेवाला कंटेस्टेंट ही हॉट सीट पर पहुंचता है. सारी प्रक्रिया पूरी तरह से साफ है. इसका मतलब यह कि अगर आपने इतना नहीं किया है और इसके बाद भी कोई ऐसी कॉल आती है, तो यह फेक होती है. इससे सावधान रहें.

KBC का डिस्क्लेमर

कौन बनेगा करोड़पति के पिछले सीजन्स के लगभग हर एपिसोड में शो के होस्ट अमिताभ बच्चन दर्शकों को आगाह करते हैं कि सोनी टीवी द्वारा केबीसी में भाग लेने के लिए पैसे नहीं मांगे जाते हैं और अगर कोई पैसे की डिमांड करता है तो उससे सावधान रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें