18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 सेफ्टी फीचर्स और लाइफटाइम सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ यह धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत भी आपके बजट में

इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी BGauss ने अपने लेटेस्ट BG D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 20 सेफ्टी फीचर्स के साथ कंपनी की तरफ से लाइफटाइम सपोर्ट भी मिल जाता है. सिंगल चार्ज में आप इस स्कूटर को 115 किलोमीटर तक चला सकते हैं.

BGauss BG D15 Launched: इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी BGauss ने भारत में अपनी लेटेस्ट BG D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है. बता दें कंपनी की तरफ से लॉन्च किया गया यह तीसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर है और इसे कंपनी ने अपने ही डीलर पार्टनर ईविंग्स ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर देश में पेश किया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियत इसकी रेंज और सेफ्टी फीचर्स है. केवल यही नहीं कंपनी की तरफ से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लाइफटाइम सपोर्ट भी दिया जा रहा है. लॉन्च इवेंट के दौरान करीब 100 से भी ज्यादा ग्राहकों ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का टेस्ट राइड लिया. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग्स चालू कर दी है और अगर आप चाहें तो इसे कंपनी ने आधिकारिक वेबसाइट bgauss.com पर जाकर बुक भी कर सकते हैं.

BGauss BG D15 Battery and Range

BGauss ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.2kWh कैपेसिटी वाले बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप सिंगल चार्ज में 115 किलोमीटर तक चला सकते हैं. यह रेंज ARAI द्वारा प्रमाणित की गयी रेंज है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने ईको और स्पोर्ट जैसे दो राइडिंग मोड्स भी दिए हैं. स्पोर्ट्स मोड में चलाने पर इसकी रेंज घट जाती है लेकिन, इसके पावर में जबरदस्त इजाफा हो जाता है. BG D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर का पिकअप भी काफी कमाल का है. यह स्कूटर महज 7 सेकंड्स में ही 0-60 तक की स्पीड पकड़ सकता है. वहीं चार्जिंग के बारे में बताते हुए कंपनी ने कहा कि इसे पूरी तरह से चार्ज होने में साढ़े 5 घंटे तक का समय लग सकता है.

BGauss BG D15 Features

BG D15 में दिए गए फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें आपको फर्स्ट इन सेगमेंट लेटेस्ट इंटेलिजेंट कनेक्टिविटी, स्मार्ट बैटरी और मोटर, IP67 रेटेड बैटरी, रिमूवेबल बैटरी, इन बिल्ट नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, मोबाइल चार्जिंग, की लेस एंट्री, USB पोर्ट और कॉल/नोटिफिकेशन अलर्ट जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 16 इंच के अलॉय व्हील्स भी दिए हैं.

BGauss BG D15 Price

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने दो वेरिएंट्स में पेश किया है. इनमें D15 और D15 Pro शामिल है. कंपनी ने इन दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत 99,999 रुपये से लेकर 1,14,999 रुपये के बीच रखी है. इन दोनों में से किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने पर आपको लाइफटाइम सपोर्ट भी दिया जा रहा है. इस सपोर्ट के तहत कंपनी स्पेशल एनुअल मेंटेनेंस सपोर्ट, मोबाइल ऐप सपोर्ट, रोड साइड असिस्टेंस और पिक अप एंड ड्राप जैसे सर्विसेज मुहैय्या करा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें