Bhai Dooj 2022: बहन को गिफ्ट कर सकते हैं ये हाईटेक गैजेट्स, यहां देखें पूरी लिस्ट

इस भाई दूज अगर आप अपनी बहन को सरप्राइज देकर खुश करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसे गिफ्ट आईडिया देने वाले हैं जो की आपके बजट में भी आएंगे और ये सभी गिफ्ट्स आपकी बहन को काफी पसंद आएंगे.

By Vyshnav Chandran | October 25, 2022 2:09 PM

Bhai Dooj Gift Ideas: इस साल भाई दूज 26 और 27 दोनों ही दिन मनाया जाएगा. ऐसे में अगर आप भी अपनी बहन को कोई सरप्राइज देने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे गिफ्ट आईडिया देने वाले हैं जिन्हें आप ज्यादा पैसे खर्च किये बिना खरीद सकते हैं और ये सभी गिफ्ट्स आपकी बहन को भी काफी पसंद आएंगे. आज हम जिन गिफ्ट्स की बात करेंगे वह सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स हैं और इनमें स्मार्टवॉच से लेकर स्मार्टफोन तक शामिल है.

Smartwatch

आज के समय में स्मार्टवॉच सभी को काफी पसंद आ रहे हैं. ये केवल एक जरुरत का सामान नहीं बल्कि, फैशन आइटम भी बन गया है. लोग इसका इस्तेमाल अपने सेहत का ध्यान रखने से लेकर खुद को अपडेटेड दिखाने के लिए भी कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप अपनी बहन को एक स्मार्टवॉच गिफ्ट करना चाहते हैं तो यह एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. बता दें भारतीय मार्केट में 5,000 रुपये से भी कम कीमत पर कई तरह के स्मार्टवॉच मौजूद हैं और आप इनमें से किसी भी स्मार्टवॉच को चुन सकते हैं.

Smartphone

अगर आप अपनी बहन को गिफ्ट करने के लिए एक अच्छा स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो बता दें एक अच्छे स्मार्टफोन के लिए आपको कम से कम 20,000 रुपये तक का बजट रखना होगा. वैसे तो 20,000 रुपये से कम कीमत पर आपको 4G से लेकर 5G सभी तरह के ऑप्शंस मिल जाएंगे. लेकिन, हम आपको एक 5G स्मार्टफोन खरीदने की सलाह देंगे. इसके पीछे कई कारण है. सबसे पहला कारण देश में 5G सर्विस लॉन्च हो चुकी है, दूसरा कारण ये की 5G स्मार्टफोन्स फ्यूचर रेडी है जिस वजह से ये लम्बे समय तक आपके साथ रहेंगे.

TWS Earbuds

TWS ईयरबड्स आज के समय में सभी के पास मौजूद हैं. ये अपने छोटे डिजाइन और साउंड क्वालिटी के लिए लोगों के बीच काफी पसंद किये जाते हैं. इतना ही नहीं इन्हें एक जगह से दूसरे जगह कैरी करना भी काफी आसान हो जाता है. अगर आप इस भाई दूज अपनी बहन को एक TWS ईयरबड्स गिफ्ट करना चाहते हैं तो मार्केट में 3,500 रुपये तक में आपको अच्छी क्वालिटी के ईयरबड्स मिल जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version